उत्तराखंड के इन 7 जिलों को लेकर अगले 24 घंटों के लिये “रेड अलर्ट” जारी
"Red alert" issued for the next 24 hours for these 7 districts of Uttarakhand

देहरादून,31 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड राज्य मौसम केंद्र द्वारा प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जिसके अनुसार अगले 24 घंटों को लेकर मौसम की चेतावनी जारी की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में यानि दिनांक 31/08/2025, 12:51 PM बजे से 01/09/ 2025, 12:51 PM बजे तक के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है.
यह रेड अलर्ट इन जिलों के लिए जारी किया गया है
1 चंपावत
2 देहरादून
3 हरिद्वार
4 नैनीताल
5 पौड़ी
6 टिहरी
7 यूएसनगर
इन जिलों के अलग-अलग स्थानों पर यथा-रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा ,श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश/तूफान/बिजली गिरने/बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है