DehradunHaridwarUttarakhand

देहरादून के रायपुर में रेड अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अगले 2 से 3 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जतायीं है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दी दे है. बीते तीन दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है.

बारिश होने से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है वही दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश आफत और मुसीबत दोनों लेकर आती है.

इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है समस्त भारत ही नहीं बल्कि दूर देश से लोग चार धाम दर्शनों के लिये पहुंचते है लेकिन बरसात के चलते भू -स्खलन का खतरा लगातार बना रहता है.

रायपुर में रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने रायपुर क्षेत्र के लिये अगले 2 से 3 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

यह बारिश 100 से 150 मिलीमीटर तक होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की ओर से रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है

प्रशासन ने रिस्पाना नदी और सॉन्ग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया है।

साथ ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!