CrimeHaridwar

हरिद्वार में नीलकंठ का वेश धारण कर घूम रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Rape accused roaming around in the guise of Neelkanth in Haridwar arrested

 

हरिद्वार, 08 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हरिद्वार पुलिस ने बेहरुपीये के तौर पर घूम रहे एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि “ऑपरेशन कालनेमि” “Operation Kalnemi” के तहत की कार्रवाई में यह आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

SSP HARIDWAR,PRAMENDRA DOBHAL धार्मिक आस्था एवं विश्वास का फायदा उठाकर गलत कृत्य कर रहे आपराधिक तत्वों के आडंबरों का पर्दाफाश़ करने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami के निर्देश पर “ऑपरेशन कालनेमी” चलाया जा रहा है.

कैसे आया पुलिस की पकड़ में ?

बीते रोज हरिद्वार के चंडीघाट पर एक व्यक्ति भगवान् शिव का वेश धारण कर घूम रहा था.

पुलिस को देखते ही इस व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध होने लगी.

जिसे देखकर पुलिस को इस व्यक्ति पर संदेह हुआ.

जब पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ करी तो उसने अपना नाम ज्वालापुर के सुभाषनगर का रहने वाला दीपक सैनी बताया.

उसने पुलिस को बताया कि वह भगवान् शिव के रूप में लड़कियों और महिलाओं को मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद देता है.

पुलिस ने खंगाला क्रिमिनल रिकॉर्ड

इस व्यक्ति को लेकर पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास को जुटाया.

जिससे मालूम चला कि थाना श्यामपुर पर पूर्व में उसके खिलाफ एक मुकदमा सं0 72/2025 धारा 65(1) बी0एन0एस व धारा 3/ 4 (2) पोक्सो एक्ट में दर्ज है.

उस पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप है.

जिसमें वह फरार चल रहा है.

इस जानकारी के बाद बहरूपिये दीपक को गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर लाया गया.

“कालनेमि बाबा” के कारनामे

पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताता था.

वह भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिला गलत कार्य करता था.

पुलिस टीम आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं और बच्चियों की भी तलाश कर रही है.

ताकि ढोंगी बाबा को उसके किए कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.

यूपी का भी है क्रिमिनल रिकॉर्ड

पुलिस को जानकारी हुई है कि आरोपी दीपक पर अपनी पत्नी से मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज है.

उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना मंडी में दहेज अधिनियम तथा IPC की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

इसके अतिरिक्त भी धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने बलवा, मारपीट, शांतिभंग के आरोपों में कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!