DehradunExclusivePoliticsUttarakhand

( खास खबर ) राकेश टिकैत पहुंचेंगें डोईवाला करेंगें ”किसान महापंचायत”

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
( प्रियंका सैनी )

देहरादून : केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों

को वापस लिये जाने की मांग पर आंदोलनरत

किसानों का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत

अब डोईवाला में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन

के प्रवक्ता राकेश टिकैत अब विधानसभा

डोईवाला में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं।

यह महापंचायत डोईवाला के केशवपुरी स्थित

दशहरा मेला ग्राउंड में होगी।

जिसके लिये कल से झाड़ी कटान आदि

साफ़-सफाई का काम शुरू होगा।

राकेश टिकैत आज रात तक डोईवाला में

अपने कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर देंगें।

अगले एक सप्ताह यानि मार्च के प्रथम सप्ताह में

यह महापंचायत होने जा रही है।

डोईवाला पहुंचने पर राकेश टिकैत सबसे पहले

हरिद्वार रोड़ स्थित श्री गुरुद्वारा लंगर हॉल में मत्था टेकेंगे।

उसके बाद वो गुरुद्वारे में लंगर छकेंगें।

हां से राकेश टिकैत किसानों के समूह के साथ

पैदल “किसान महापंचायत” स्थल

दशहरा मेला ग्राउंड केशवपुरी पहुंचेंगें।

इससे पूर्व भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष

नरेश टिकैत रूड़की के मंगलोर स्थित

गुड़ मंडी में बीती 3 फरवरी को

किसान महापंचायत कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!