DehradunPolitics

( चुनावी हलचल ) डोईवाला विधानसभा सीट से “राजू मौर्य” को टिकट दे सकती है आम आदमी पार्टी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रीय हो गयी हैं।ऐसे में पहली बार आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के चुनाव में कूदने के लिये अपनी कमर कस ली है।

उत्तराखंड की महत्वपूर्ण सीट है डोईवाला विधानसभा।जहां अभी तक कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार जीतते आये हैं।यदि आम आदमी पार्टी को देखें तो राजनैतिक हवा का रुख बताता है कि डोईवाला सीट से राजू मौर्य को पार्टी विधानसभा चुनाव में विधायक का टिकट दे सकती है।

कौन है “राजू मौर्य” :–

राजू मौर्य डोईवाला विधानसभा के बालावाला के रहने वाले हैं।उन्होंने देहरादून के डीएवी कॉलेज से बीएससी की शिक्षा प्राप्त की है।

डेढ़ वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उन्हें आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवायी।

क्यूं की “आप” ज्वाइन :–

राजू मौर्य बताते हैं कि उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के विचारों से प्रभावित होकर तथा दिल्ली में आप सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखते हुये पार्टी ज्वाइन की है।

उनका कहना है कि नेता अपने बारे में ही सोचते हैं लेकिन अरविन्द केजरीवाल आम आदमी के बारे में सोचते हैं।

डोईवाला में पार्टी के लिये पसीना बहा रहे हैं “राजू मौर्य” :–

बीते डेढ़ साल से राजू मौर्य डोईवाला के लोगों के संपर्क में हैं।इसी का परिणाम है कि उन्होंने डोईवाला विधानसभा के माजरी,धर्मूचक,खैरी,खत्ता,केशवपुरी,तेलीवाला,बुल्लावाला के साथ ही अपने गृह स्थान बालावाला में पार्टी की जड़ों को फैलाना शुरू किया है।वह छोटी-छोटी मीटिंग के माध्यम से लोगों को पार्टी में जोड़ रहे हैं।

उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बालावाला से बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष रहे भानु प्रताप,बीजेपी पूर्व सभासद कमला कोठियाल,खत्ता डोईवाला से राजकुमारी,केशवपुरी वार्ड नौ से मात्र 2 वोट से सभासद चुनाव में पराजित होने वाली लीलावती,धर्मूचक से सरदार भजन सिंह,सरदार प्यारा सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

डोईवाला में हुआ चुनावी कार्यालय का श्री गणेश :–

बीती 14 सितम्बर को डोईवाला कोतवाली के नजदीक आप नेता अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है।

यह डोईवाला विधानसभा का इस बार किसी राजनैतिक दल का पहला चुनावी कार्यालय है।

विधानसभा चुनाव में अभी वक़्त है लेकिन आम आदमी पार्टी के तेवर उत्तराखंड की राजनीति में अपनी मौजूदगी का भरपूर एहसास करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!