डोईवाला में मीट की दुकानों पर छापेमारी,अनियमितताओं पर लगा जुर्माना
Raid on meat shops in Doiwala, fine imposed for irregularities
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद डोईवाला की टीम ने बीते रोज मीट की दुकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान, अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानदारों का जुर्माना किया गया।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत के द्वारा यह छापेमारी अभियान चलाया गया
उन्होंने बताया कि मीट की दुकानों में गंदगी और अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं।
अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के बाद, टीम ने कल डोईवाला के विभिन्न स्थानों पर मीट की दुकानों की जांच की
छापेमारी के दौरान, कुछ दुकानों में गंदगी और मक्खियां पाई गईं।
दुकानदारों द्वारा मीट अपशिष्ट का उचित निस्तारण भी नहीं किया जा रहा था।
सेनेटरी इंस्पेक्टर रावत ने मीट विक्रेताओं को मीट अपशिष्ट के उचित निस्तारण के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी द्वारा मीट अपशिष्ट का उचित निस्तारण किया जाता है
और दुकानदारों को इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए।
साफ-सफाई के साथ ही, मीट की दुकानों के लाइसेंस भी चेक किए गए।
जिन दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं, उनका चालान करते हुए 12700 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
इस निरीक्षण अभियान में सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत, सुपरवाइजर अंकित, अमित, संजय और प्रवीण शामिल थे।