( तत्काल आदेश ) अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल स्विच ऑन रखें,28 अप्रैल तक सरकारी ऑफिस बंद

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना
महामारी के कारण बिगड़ते हालात को काबू
करने के उद्देश्य से सूबे के सभी सरकारी
कार्यालय 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ पंकज पांडेय ने
आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि
कोरोना रोकथाम (Covid-19) के लिए 22 अप्रैल को
शासनादेश जारी करते हुए 23,24 और 25 अप्रैल तक
प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने के आदेश जारी किये थे।
शासन द्वारा विचार करने के बाद विस्तार करते हुये
26,27 और 28 अप्रैल (सोमवार,मंगलवार और बुधवार) को
प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगें।
सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगें
और अपना मोबाइल फोन स्विच ऑन रखेंगें।
किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऑफिस बुलाया जा सकता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।