DehradunNationalPoliticsUttarakhand

Rahul Gandhi Dehradun Visit : राहुल गाँधी ने उत्तराखंडियों से बताया “कुर्बानी” का रिश्ता,मोदी पर पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार चलाने का लगाया आरोप

Rahul Gandhi Dehradun Visit

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड में “विजय सम्मान” रैली को संबोधित किया.

इस दौरान जहां उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की देश के लिये कुर्बानी को उत्तराखंड के सैनिको के बलिदान से जोड़ने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को दो-तीन पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

*मेरी दादी ने देश के लिये कुर्बानी दी,उन्हें 32 गोलियां लगी
*21 मई को मेरे पिता देश के लिए शहीद हुये

*1971 के युद्ध में हिन्दुस्तान की एकजुटता की वजह से 13 दिन में हारा पकिस्तान
*किसान,कांग्रेस और विपक्षी एकजुट हुये तो वापस हुये तीनों कृषि कानून.

*नोटबंदी और जीएसटी पूंजीपतियों के हथियार हैं
*कांग्रेस के सरकार आएगी तो आपके प्रदेश में रोजगार पैदा होने शुरू होंगें

Rahul Gandhi Dehradun Visit

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड में “विजय सम्मान रैली” को संबोधित किया. अपने लगभग 25 मिनट के भाषण में उन्होंने जहां एक और उन्होंने सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड के परिवारों को अपने पिता और दादी की कुर्बानी से जोड़ने की कोशिश की वहीं दूसरी ओर वह केंद्र की मोदी सरकार को पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के मुद्दे पर घेरते हुये नजर आये.

(1) मेरा-आपका “कुर्बानी” का रिश्ता

राहुल गाँधी ने कहा कि उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने कुर्बानी दी है जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों-हजारों परिवारों ने दी है वही कुर्बानी मेरे परिवार ने दी हैं

मैं वो दिन नही भूल सकता जब मुझे स्कूल में बताया गया कि इंदिरा गाँधी को 32 गोली मारी गयी हैं
उत्तराखंड में हजारों परिवार हैं जिनके घर में फोन आया होगा कि पापा शहीद हो गए चाचा शहीद हो गए

रिश्ता है आपके बीच में और मेरे बीच में इसलिए मैं खुलकर बोल सकता हूं आपके साथ

21 मई को मेरे पिता देश के लिये शहीद हो गये मैं अपनों को खोने का दर्द समझता हूँ

Rahul Gandhi
Congress Leader Rahul Gandhi addressed Vijay Samman Rally at Parade Ground Dehradun

 

Rahul Gandhi Dehradun Visit

(2) दो-तीन पूंजीपतियों के लिये है सरकार

राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि पूरी की पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए, 2-3 पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है

तीन काले कानून किसानों को खत्म करने के लिए बनाए गए

पूरे देश के किसान एक साथ खड़े हुए डरे नहीं पीछे नहीं हटे

1 साल बाद प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर कहते हैं गलती हो गई माफी मांगता हूं और फिर माफी मांगने के बाद जो 700 किसान शहीद हुए उनके बारे में बीजेपी के लोग पार्लियामेंट में कहते हैं कोई शहीद नहीं हुआ एक भी किसान की मृत्यु नहीं हुई

पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया है हरियाणा के 70 किसान है मैंने पूरी लिस्ट निकाली

यह गलती नहीं थी साजिश थी

यह किसके लिए किए जा रहा था यह दो-तीन उद्योगपतियों के लिए किया जा रहा था हिंदुस्तान के हर किसान की मेहनत उससे छीनी जा रही थी किसान खड़े हुए कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्ष के लोग खड़े हुए इसलिए प्रधानमंत्री ने माफी मांगी

Rahul Gandhi Dehradun Visit

(3) नोटबंदी और जीएसटी हैं पूंजीपतियों के हथियार,मोदी हैं उनके इम्प्लीमेंटर

नोटबंदी ,जीएसटी और उसके बाद कोरोना के समय हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योग पतियों के टैक्स की माफ़ी दी गयी मगर मजदूरों को बस या ट्रेन का टिकट तक नहीं दिया

यह क्या हो रहा है ? और क्यों हो रहा है ?

चाहे वह नोटबंदी हो चाहे वह गलत जीएसटी हो छोटे बिजनेस वाले,मिडिल साइज बिजनेस वाले,किसान मजदूर को नरेंद्र मोदी की सरकार ने नष्ट कर दिया है

यहां से लगातार पलायन होता है क्योंकि उत्तराखंड में रोजगार नहीं मिलता क्यों नहीं मिलता यह सवाल आपको पूछना है कारण यह है कि जो आप को रोजगार दे सकते हैं उन्हें भाजपा सरकार ने नष्ट कर दिया है

Rahul Gandhi Dehradun Visit

(4) बीजेपी सरकार जाने तक नही मिल पायेगा रोजगार

रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की भाजपानीत सरकार पर हमला बोलते हुये राहुल गाँधी ने कहा कि आप देख लेना जब तक जल्दी से बीजेपी की सरकार नहीं हटेगी तब तक इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा

कुछ भी हो जाए पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ता जाएगा छोटे दुकानदार,मिडिल साइज और स्माल साइज बिजनेस बंद होते जाएंगे

एयरपोर्ट पोर्ट ,इंफ्रास्ट्रक्चर ,सड़कें ,माइन सबका सब उन्हीं तीन चार लोगों के हाथ में है और आप लिख कर ले लो यह देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा

(5) जनता से होता है देश मजबूत

राहुल गाँधी ने कहा कि देश मजबूत जब होता है जब देश का नागरिक मजबूत होता है

बांग्लादेश लड़ाई के समय देश मजबूत था हमारे इंस्टिट्यूशन मजबूत थे सेना और सरकार के बीच में जबरदस्त रिश्ता था सरकार सेना की सुनती थी सेना सरकार की सुनती थी एक दूसरे का आदर करते थे कम्युनिकेशन था हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत थी

इसलिए पाकिस्तान को 13 दिन में हराया

देश मजबूत जब होता है जब देश की जनता मजबूत होती है देश एक आवाज से बोलता है यह कांग्रेस पार्टी में और बीजेपी में फर्क है हम-आप ही कुर्बानी को पहचानते हैं समझते हैं जो आपने सहा है वह हम ने सहा है

Rahul Gandhi Dehradun Visit

(6) आपकी जेब से 10 लाख करोड़ छीनकर,अरबपतियों का कर्ज माफ़ किया

राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि मैं आपको दो-तीन चीजें कहना चाहता हूं

आपके सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है आपके लोग यहां से पलायन करते हैं बाकी प्रदेशों में जाते हैं और आपकी दूसरी मुश्किल दूसरी कठिनाई महंगाई महंगाई क्यों है ?

इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम नीचे गिरते जा रहे हैं हिंदुस्तान में दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल पर है 1000000 करोड़ रुपये नरेंद्र मोदी जी ने आपसे छीन कर हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों का कर्जा माफ किया

(7) आपकी जेब के पैसों से अरबपति करते हैं मोदी की मार्केटिंग

राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि आप याद रखना जो आपकी जेब से पैसा निकल रहा है वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों की जेबों में जा रहा है क्यों जा रहा है क्योंकि वह दो-तीन अरबपति नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करते हैं

Rahul Gandhi Dehradun Visit

(8) गारंटी देता हूँ कांग्रेस सरकार आने पर किसानों की रक्षा होगी

राहुल गाँधी ने कहा उत्तराखंड में रोजगार तब आयेगा जब छोटे और मीडियम बिज़नेस वाले को मदद मिलेगी

जब किसानों की रक्षा होगी और किसानों को नई टेक्नालॉजी का फायदा मिलेगा

2-3 पूंजीपतियों को पूरा का पूरा धन देने से उत्तराखंड आगे नहीं जा सकता और मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी किसानों की रक्षा होगी उनकी पूरी मदद होगी कानून बनाए जाएंगे तो उनके लिए बनाए जाएंगे 2-3 पूंजी पतियों के लिए नहीं बनाए जाएंगे ए

क बार फिर आपके इस प्रदेश में रोजगार पैदा होना शुरू हो जाएगा

Rahul Gandhi Dehradun Visit

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!