LiteratureNational

दिल के दौरे से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन,कोरोना पॉजिटिव भी थे

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

इंदौर : देश के जाने-माने मशहूर शायर राहत इंदौरी

का आज इलाज के दौरान निधन हो गया है।

उनके निधन से देश भर के कला प्रेमियों में

शोक की लहर दौड़ गयी है।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें

कल इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

कोरोना होने की फेसबुक और टवीटर से खुद दी थी जानकारी :—

राहत इंदौरी ने खुद फेसबुक और टवीटर से

इस बात की जानकारी दी थी

उन्होंने लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर

कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.

ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं,

दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं.

एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें,

मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

आज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक के बाद एक

तीन दिल के दौरे पड़ने से उनका निधन हो गया है।

वो 70 वर्ष के थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!