पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के NSS शिविर की हुई भव्य शुरुआत
Public Inter College's NSS camp started with great pomp
देहरादून,4 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज भव्य उद्घाटन हुआ।
शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा
और उन्हें समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।
सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवियों को नेतृत्व क्षमता विकास, सामाजिक जागरूकता और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आर्य समाज मंदिर, रेलवे रोड में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं पारंपरिक गढ़वाली और कुमाऊनी नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने एक प्रेरणादायक संबोधन दिया।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन विकसित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने शिविर के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह छात्रों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
एनएसएस का ध्येय वाक्य “मैं नहीं, तू” सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जब हम स्वयं से पहले समाज के कल्याण की सोचते हैं, तभी एक बेहतर इंसान बनने की शुरुआत होती है।
शिविर की कार्यक्रम अधिकारी पूजा जोशी ने सात दिवसीय विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की।
विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों – अध्यक्ष गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष उम्मेद बोरा और अब्दुल रज्जाक ने अपने संबोधन में छात्र जीवन में संस्कारों के महत्व पर बल दिया।
शिक्षाविद जितेंद्र कुमार ने एनएसएस की भूमिका को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव चौधरी, आर्य समाज की प्रधान ओकेश चौहान, संजय शर्मा, जयदेव धीमान और शिक्षक विवेक बधानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुदेश सहगल, साक्षी सुंदरियाल, कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह, चेतन प्रसाद कोठारी और आर्य समाज के महामंत्री वेद प्रकाश धीमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर्णा, अंजलि, राधिका, भावना, कोकिला, मुस्कान, हर्षित, समीर और आरजू समेत कई स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।