DehradunUttarakhand

“शिक्षक सम्मान समारोह” में तालियों से गूंज उठा पब्लिक इंटर कॉलेज,डोईवाला

Public Inter College, Doiwala echoed with applause in the "Teacher Honor Ceremony"

 

देहरादून,13 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज में आज एक भव्य “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया.

इस समारोह में सेवानिवृत्त और वर्तमान में कार्यरत दोनों तरह के अध्यापकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

सात दशकों से शिक्षा को समर्पित : ताजेन्द्र सिंह ‘ताज’

जिला पंचायत अध्यक्ष,प्रतिनिधि और किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ‘ताज’ ने कहा गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज, जो कि एक सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था है.

पिछले सात दशकों से अपने अध्यापकों की कड़ी मेहनत के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही है.

इसके उत्थान के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए.

कॉलेज प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है.

उनके कार्यों के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का भविष्य तय होता है.

कॉलेज प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का विकास समाज के सहयोग से ही संभव होता है.

शिक्षकों का यह सम्मान दर्शाता है कि समाज शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को समझता है.

शिक्षकों को किया गया सम्मानित

बेहद उत्साह और ऊर्जा से भरपूर वातावरण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

शिक्षकों के सम्मान के दौरान सभी की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कॉलेज गुंजायमान हो उठा.

इस अवसर पर बी डी ममगाईं,वीरेंद्र कृषाली,धर्म सिंह,जितेंद्र कुमार, नरेंद्र शर्मा, अनीता पाल, राजेश डोभाल,रतन सिंह पंवार,शैलेंद्र रतूड़ी,नरेंद्र सागर,देवेंद्र सिंह और विद्यालय के अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अब्दुल रज्जाक, उमेद बोरा, ईश्वर चंद पाल, तेजपाल सिंह, रूपचंद, नरेंद्र सिंह के अलावा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी सुदेश सहगल, भुवनेश वर्मा, रत्नेश द्विवेदी, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, पूजा जोशी, अवधेश सेमवाल, राधा गुप्ता, चारू वर्मा, आशुतोष डबराल ,चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!