तहसीलदार ने डोईवाला के नागल ज्वालापुर में की जनसुनवाई
तहसीलदार डोईवाला ने आज एक गांव में जाकर गांववासियों की समस्या को सुना।
इस दौरान प्राप्त शिकायती व अन्य प्रार्थना-पत्रों पर तहसीलदार के द्वारा
संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई के लिये लिखा गया है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप
सरकारी अधिकारी गांव-गांव और दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्या सुन रहे हैं
इसी क्रम में डोईवाला के तहसीलदार सुशील सैनी ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर नागल ज्वालापुर गांव में जनसुनवाई की
तहसीलदार सुशील सैनी के द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों से विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किये गये।
जिस पर ग्रामीणों के द्वारा जनसमस्यों के साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर भी अपने सुझाव दिये गए।
स्थानीय निवासी शंकर सिंह भाटिया ने किसान सम्मान निधि प्रदान किए जाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है
इसी गांव के रहने वाले चंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने विरासत के संबंध में और नाम सही करने के बारे में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसके लिए राजस्व विभाग कोकार्रवाई हेतु लिखा गया है
नागल ज्वालापुर के ग्रामीणों के द्वारा कृषि भूमि के चकबंदी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है
ग्राम प्रधान के द्वारा कूड़ा संग्रह केंद्र के लिए पंचायती भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया
नागल ज्वालापुर के जंगल में डेरा बनाकर रहने वाली गुर्जर महिला मसर बीवी ने गाली गलौज किए जाने के संबंध में एक शिकायत पत्र दिया है
जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार द्वारा पुलिस विभाग को लिखा गया है
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने सीएससी सेंटर के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई जिसके लिए तहसीलदार द्वारा राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है