Uttarakhand

विकासखंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल के प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नें चलाया जनजागरूकता अभियान

भिलंगना : टिहरी गढ़वाल ब्लॉक भिलंगना प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल ने बाताया की उनको बचपन से ही जनहित के कार्य करने में बहुत खुशी प्राप्त होती थी

वर्ष 2013 में राजकीय प्रथमिक विद्यालय महरगांव में प्रथम नियुक्ति ली, विद्यालय अपने सहयोगी शिक्षक साथी राजेंद्र सिंह रावत एवं विद्यालय प्रबधन समति तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय से अब तक विद्यालय विकास के लिये अभूत पूर्ण कार्य करवाये गए है

निरन्तर विद्यालय वार्षिक उत्सव,छात्रों की प्रतिभागित,,राज्य स्तर तक होना एवं जवाहर नवोदय तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्रों का चयन होना उनकी विद्यालय की महवपूर्ण उपलब्धि है,

समस्त शिक्षक परिवार ने 2021 में उनको ब्लाक अध्यक्ष बनाकर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है

वर्तमान में कई शिक्षकों को सम्मनित एवं शिक्षक भवन के लिये धन स्वीकृत एवं अद्भुत अद्वितीय प्रतिभा खोज सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता की सोच एवं फडिंग करवाकर ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह रुक्मणी एवं उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद के सरक्षण में 14 नम्बर को सम्प्पन्न करवाया गया!

हाल ही में सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचने का संकल्प उन्होने लिया है

इसके लिये राजेंद्र सिंह रुक्मणी जी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण विकाश खड़ में एक जन जागृति कार्यक्रम आगे बढाया जाएगा उन्होने बातया की इस समय ब्लॉक के समस्त विद्यालय लगभग 413 स्कूल में इस कार्यक्रम से 20 हजार से भी अधिक बच्चे और समस्त जनमानस भिलंगना सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम से लाभवित हो रहे है जो की हमारे लिए गर्व का विषय है !

संकुल कठुड पट्टी हिंदाव में प्रशिक्षण के दिवस पर महावीर धनियाल ने सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम के तहत पोस्टर दफ़्ती आदि का प्रयोग करते हुए विद्यालय प्रबधन समिति के सदस्यों से एक नवोंनमेशी गतिबिधि की गई

जिसमे स्वरचित कविता का गायन किया गया तथा बताया कि आज लोग सामान्यतः छोटी छोटी लापरवाही करते है,अपने परिवार में होने वाली बीमारियों से बचने के लिये जादू टोने का सहारा लेते है जो कि बहुत जोखिम भरा हो जाता है

लोगो को चाहिय की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाते हुई स्वाथ्य के प्रति सचेत रहे, प्रकृतीक दैवीय आपदा से बचने के उपाय सुझाये गए एवं आपदा प्रबधन की जानकारी से लोगो को जाग्रत किया गया

इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज मथुकड़ी के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी एवं राजकीय इंटर कालेज कठुड के प्रधानचार्य तथा सकूँल समन्वयक जयप्रकाश एवं अनेक विद्यालय के प्रधानाआध्यापक एवं अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान के साथ साथ विद्यालय प्रबधन समिति के अनेक सदस्य उपस्थि रहे!

आज संकुल चमियाला में संकुल् सुरक्षा शिक्षा समन्वयक सुनीता रतूड़ी, शिव देव सिंह, संकुल थाती में जगमोहन नौटियाल विजय रतूड़ी जी ने ठेला में सुरक्षा शिक्षा जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत सडक सुरक्षा विद्यालय सुरक्षा आपदा प्रबंदन और स्वास्थ्य शिक्षा की शिक्षा प्रदान की! विजय रतूड़ी जी ने सुरक्षा शिक्षा से सम्बंधित एक कविता जनमानस को समर्पित भी आज की!

सड़क सुरक्षा।

सड़कि समसाण बणि,
रोज होंणि मौत घणि।
जरा चेत म आवा!
सड़क सुरक्षा तैं,
तुम अपनावा।

तेज रफ्तार अर,
नशा कु श्राप।
चेति जावा दौं अब,
न करा पाप,
अनमोल मनखि चोळा,
मौतो द्वार नि भिचोळा।
होश म आवा,
सड़क सुरक्षा तैं,
तुम अपनावा।

नियम कानून तैं,
तोडितैं सेखि घंणि।
बिना हैलमैट गयों,
मैं कैन नी रुकायूं।
मेरा बाबा की पछाण,
कैकु दम मैं रुकाण।
ना धौंस जमावा,
सड़क सुरक्षा तैं।
तुम अपनावा।

सवारि जतखा छन पास,
तति सफर करा आप।
जख कट्टा कि छ जगा,
तख न बोरि चढ़ावा।
सड़क सुरक्षा तैं,
तुम अपनावा।

बालपन तैं बतावा,
सड़कि का नियम बिंगावा,
देश का भविष्य तैं,
लैक बणावा।
सड़क सुरक्षा तैं,
तुम अपनावा।

विजय प्रकाश रतूड़ी।
(प्र०अ०) रा०प्रा०वि० ओडाधार विकास खंड-भिलंगना जनपद-टिहरी गढ़वाल।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!