देहरादून के डोईवाला में स्पर्श हिमालय यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर कार्यक्रम आयोजित
Program on National Education Policy-2020 organized at Sparsh Himalaya University in Doiwala, Dehradun.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के फतेहपुर टांडा, माजरी स्थित स्पर्श हिमालय विश्वविध्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और इंडोनेशिया की बाली विधानसभा (डीपीआरडी) के सदस्य डॉ. सोमवीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नई शिक्षा नीति 21वीं सदी की जरूरत:
डॉ. निशंक ने अपने संबोधन में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है
जो देश की बढ़ती विकासात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है।
यह संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित ‘सतत विकास एजेंडा-2030’ के अनुरूप है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस नीति को ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी बताया।
भारत और इंडोनेशिया के बीच शैक्षिक सहयोग:
इंडोनेशिया की बाली विधानसभा के सदस्य डॉ. सोमवीर ने भारत और इंडोनेशिया के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के अध्यापकों को बाली आने का निमंत्रण दिया और नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की।
स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय का योगदान:
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. राजेश नैथानी ने कहा कि नई शिक्षा नीति विश्व के सबसे बड़े परामर्श से निकली है और
यह नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल, इंपैक्टफुल, इंटरएक्टिव, इंक्लूसिव एवं इनोवेटिव भी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम:
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा योग, शास्त्रीय संगीत, नर्सिंग की महत्ता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता कुवर, डॉ. रंजना और डॉ. रूपाली द्वारा किया गया।