“शहीदी दिवस” पर हुआ कार्यक्रम,लक्ष्य पब्लिक स्कूल द्वारा शहीद कुंदन सिंह नेगी को दी गई श्रद्धांजलि
Program on “Martyrdom Day”, Lakshya Public School paid tribute to Martyr Kundan Singh Negi
शहीद कुंदन सिंह नेगी के शहीदी दिवस पर देहरादून के लक्ष्य पब्लिक स्कूल के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स के डिप्टी कमांडेंट पीके जोशी मुख्य अतिथि रहे.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा भावपूर्ण कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
>9 फरवरी 1995 को पश्चिम बंगाल में हुये वीरगति को प्राप्त
>शहीद कुंदन सिंह नेगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई आयोजित
>बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
>एक आम नागरिक भी हो सकता है सच्चा देशभक्त
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : गणेशपुर शिमला बायपास रोड स्थित Lakshya Public School लक्ष्य पब्लिक स्कूल द्वारा Shaheed Kundan Singh Negi शहीद कुंदन सिंह नेगी के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रमोद जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
विदित हो कि शहीद कुंदन सिंह नेगी 9 फरवरी 1995 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरता का परिचय देते हुए शहीद हुए थे । उनकी स्मृति में लक्ष्य पब्लिक स्कूल की स्थापना की गयी थी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Deputy Commandant of Border Security Force डिप्टी कमांडेंट प्रमोद जोशी, विशिष्ट अतिथि रणवीरी नेगी (धर्मपत्नी शहीद कुंदन सिंह नेगी) एवं गौरव सेनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर राणा, एवं विद्यालय प्रबंध निदेशक रेखा नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं शहीद कुंदन सिंह नेगी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों व अभिभावकों ने भी शहीद कुंदन सिंह नेगी जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
तदोपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट किया गया.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य एवं नाटक का मंचन कर शहीद कुंदन सिंह नेगी को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी.
छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा आयोजित ‘ शहीद कुंदन सिंह नेगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी वितरित किए गए.
मुख्य अतिथि प्रमोद जोशी ने अपने अभिभाषण में शहीद कुंदन सिंह नेगी की वीरता का संछिप्त रूप से वर्णन किया और साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश सेवा केवल सेना में रहकर ही नहीं की जा सकती अपितु एक आम नागरिक भी सच्चा देशभक्त हो सकता है यदि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें.
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या दिव्या गोयल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया.
इस अवसर पर ग्रामवासी,विद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.