पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार को दिल्ली की एक संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
दिल्ली की एक संस्था इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट से इस आशय का एक पत्र प्राप्त हुआ है,जिसमें बताया गया है कि आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में एक समारोह में ये अवार्ड प्रदान किया जायेगा। इसी दिन “सोसिओ-इकनोमिक एंड एजुकेशन डेवलपमेंट” विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया जायेगा।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने इस अवार्ड के मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है,उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन के लिए उनके कॉलेज के सहयोगी अध्यापकों का बड़ा योगदान रहा है।
उनको अवार्ड मिलने की जानकारी पाकर कॉलेज मैनेजमेंट और स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।