प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा राहत को उत्तराखंड को दिए ₹1200 करोड़,करी समीक्षा बैठक
Prime Minister Narendra Modi gave ₹1200 crores to Uttarakhand for disaster relief, held a review meeting

देहरादून ,11 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों और बचाव कर्मियों से सीधा संवाद किया.
प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
जिसके बाद उन्होंने एक हाई लेवल मीटिंग (High-level Review Meeting) कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपियों की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.
Prime Minister Narendra Modi Dehradun visit
प्रधानमंत्री ने किया बचाव कर्मियों और आपदा प्रभावितों से सीधा संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डोईवाला के जॉलीग्रांट पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराखंड में आपदा राहत बचाव कार्यों को लेकर एनडीआरफ (NDRF),एसडीआरएफ (SDRF) तथा आपदा मित्र स्वयंसेवकों की टीम से सीधा संवाद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के साथ संवाद करने के साथ-साथ बचाव कर्मियों से भी संवाद किया.
उन्होंने इस संवाद के माध्यम से जाना कि संकट की इस घड़ी में किस प्रकार से बचाव कर्मियों ने अपना हाथ बढ़ाया.
उन्होंने किन-किन चुनौतियों का सामना किया यह भी उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी जाना की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर किस तरह से निपटा जा रहा है.
किस कार्य नीति पर कार्य किया गया.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भूस्खलन बादल फटने के कारण नदियों के उफान पर आने से जान माल की हानि हुई है.
इन आपदाओं में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है तथा कुछ अन्य घायल भी हुए हैं.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Prime Minister Narendra Modi Dehradun visit
पीएम मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग
इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ,सांसद महेंद्र भट्ट ,सांसद अजय टम्टा आदि की उपस्थिति में आपदा राहत बचाव कार्य की एक समीक्षा बैठक की.
इस दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहत एवं बचाव कार्य को लेकर ब्रीफ किया.
उन्होंने आपदा को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति और कार्य नीति को बताया प्रधानमंत्री के द्वारा बेहतर क्रियान्वयन के लिए अभी बतलाया गया.
इस बैठक के दौरान उन्होंने प्रभावितों को राहत कैसे पहुंचाई गई.
क्या उनमें कोई किसी प्रकार की कोई कमी रही है.
Prime Minister Narendra Modi Dehradun visit
उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ की घोषणा
Prime Minister Narendra Modi ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200 करोड़ की वित्तीय सहायता का ऐलान किया.
मृतकों के परिवारों के लिए ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 की अनुग्रह राशि (Ex-gratia) देने की घोषणा की गई.
हाल की बाढ़ और भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (Prime Minister Cares for Children Scheme) के तहत व्यापक सहायता प्रदान की जाएगी.
Prime Minister Narendra Modi Dehradun visit