
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए अपनी कमर कस ली है।
आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में कोविड की अगली लहर की तैयारियों को लेकर मीटिंग की जिसमें समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने को जोर दिया गया है।
40000 टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट :—
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भले ही उत्तराखंड में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन बावजूद इसके कोरोना टेस्ट को किसी भी हाल में कम ना किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा 40000 टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट आवश्यक तौर पर पूरा किया जाए।
बच्चों के स्वास्थ्य पर फोकस :—
जैसा कि लगातार मीडिया में सामने आ रहा है कि अगली लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावना जताई जा रही है इसको भी इस मीटिंग में ध्यान में रखा गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि क्लीनिकल प्रोटोकॉल के अनुसार बाल चिकित्सकों और नर्सों का कॉविड केयर के बारे में ट्रेनिंग पूरी करा ली जाए
श्री ओम प्रकाश ने कहा कि अगली लहर के लिए चिकित्सालय में बच्चों के ऑक्सीजन मास्क और मेडिसिन सहित सभी व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए 30 जून तक प्लान तैयार कर लिया जाए।
पहाड़ों में ऑक्सीजन के इंतजाम पर खास व्यवस्था :—
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है। आने वाले समय में और अधिक ऑक्सीजन प्लांट राज्य में स्थापित हो जाएंगे।
पहाड़ी इलाकों में खास तौर पर मार्ग अवरुद्ध होने के कारण ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ सकती है।
इसके लिए हर जिले में ऑक्सीजन की स्टोरेज और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जोर दिया गया है।
जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में खराब परिस्थितियों में भी ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेगी।