
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला के जीवन वाला निवासी एक गर्भवती महिला का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया।
जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के ग्राम पंचायत जीवनवाला के वार्ड संख्या 8 से वार्ड मेंबर 30 वर्षीय पिंकी थापा पत्नी राजेश की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई है।
ग्राम प्रधान परमजीत कौर ने पिंकी थापा के निधन पर दुख प्रकट किया है।
परमजीत कौर ने बताया कि वह 6 माह की गर्भवती थी ऐसे में उनका निधन बेहद कष्टदायक और दुख दायक है।
प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह लाडी ने बताया पिंकी थापा महिला समूह में भी एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाती थी।
बीती 24 मई को पिंकी थापा लैब टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आई थी।
जिसके बाद 26 मई को उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया गया था।
संक्रमण अधिक होने की वजह से पिंकी थापा को सांस लेने में बेहद तकलीफ थी।
उनका ऑक्सीजन लेवल 60 तक नीचे चला गया था।
वह गर्भवती थी और आज सुबह लगभग 10:00 बजे उनका उपचार के दौरान निधन हो गया है।
जिससे सभी गांव वासियों में शोक व्याप्त है।
उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के माध्यम से हरिद्वार ले जाया जा रहा है
जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।