Politics

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया सुमित्रा मनवाल के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

डोईवाला नगर पालिका परिषद् के चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सुमित्रा मनवाल के भानियावाला मुख्य मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया।

आमतौर पर सौम्य दिखने वाले प्रीतम सिंह आज कड़े तेवर में दिखाई दिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मन्त्र देते हुए हर जाति,वर्ग के व्यक्ति को साथ लेकर चलने की बात की।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उनकी नीतियों को फेल करार दिया। पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने बताया की सुमित्रा मनवाल ही कांग्रेस की सबसे योग्य व पात्र उम्मीदवार होने के चलते चुनाव लड़ रही हैं ,सुमित्रा मनवाल ही कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी है।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा मनवाल ,पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,पूर्व चेयरमैन डोईवाला नगर पंचायत महेश रावत,हाजी अमीर हसन,सागर मनवाल,कमल अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!