
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
देहरादून : एक व्यक्ति ने अपने आप उत्तराखंड पुलिस को
खुद के द्वारा मर्डर किये जाने की सूचना देकर अच्छा-खासा परेशान किया
जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर झूठी सूचना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रानीपोखरी थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौहान के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार
ऋषिकेश पुलिस कण्ट्रोल से रानीपोखरी थाने को सूचना प्राप्त हुई कि
एक व्यक्ति ने 112 पर फोन कर जानकारी दी है कि
उसके द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है।
सूचना मिलने पर रानीपोखरी पुलिस कॉलर द्वारा बताए गए स्थान कुड़ीयाल गांव थानों पहुंची,
तो पता चला कि सूचना देने वाला व्यक्ति आशीष थापा
हाल निवासी कुड़ीयाल गांव थानों रानीपोखरी अत्यधिक शराब के नशे में था।
उसके द्वारा मात्र पुलिस को परेशान करने की नियत से झूठी सूचना दी गई थी।
चूँकि सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा मात्र पुलिस प्रशासन को परेशान करने की नीयत से
किसी व्यक्ति की हत्या की झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाई गई थी,
जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था।
इसलिए पुलिस ने झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति
आशीष थापा पुत्र लाल सिंह थापा निवासी कुमेल जिला रोल्पा नेपाल हाल कुरियाल गांव थाना रानीपुर को
धारा 81(1)ख पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।