देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून पुलिस ने शातिर अपराधी रमन पुत्र रमेश को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है।
रमन पर चोरी, गृह भेदन और आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।
इसी क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने रमन को जिला बदर करने की कार्रवाई शुरू की।
जिलाधिकारी देहरादून ने रमन को 6 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया था।
आज पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ रमन को जिला सीमा से बाहर निकाल दिया।
पुलिस ने रमन को दी चेतावनी :
यदि वह 6 महीने के अंदर देहरादून की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उसकी जिला बदर की कार्रवाई की जानकारी सहारनपुर पुलिस को भी दी गई है।
यह कार्रवाई देहरादून पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह उम्मीद की जाती है कि इससे शहर में अपराध कम होंगे और लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
कौन है रमन,आइये डालते हैं एक नजर :
नाम: रमन पुत्र रमेश
पता: नौका दौडवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
उम्र: 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास:
मुकदमा संख्या 244/21 – धारा 380/411 भादवि (चोरी)
मुकदमा संख्या 417/21 – धारा 379,411 भादवि (चोरी)
मुकदमा संख्या 37/22 – धारा 24/4 शस्त्र अधिनियम