बेरोजगार संगठन प्रदर्शन मामले में पुलिस की कठोर कार्रवाई ,25 नामजद सहित 60 के खिलाफ मुकदमा
The demonstration taken out on the issue of unemployment on the State Foundation Day turned violent. The protesters blocked the road and damaged government property. The police tried to stop the protesters, but the mob led by leaders like Ram Kandwal and Bobby Panwar blocked the road and damaged government property. A case has been registered against 60 people including 25 named accused in this case.
देहरादून,11 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राज्य स्थापना दिवस पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर निकाले गए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन राम कंडवाल और बॉबी पंवार जैसे नेताओं के नेतृत्व में भीड़ ने सड़क जाम कर दी और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया.
प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी सरकारी संपत्ति
आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने हाथीबड़कला बैरियर पर तोड़फोड़ की और वाहनों को आवागमन में बाधा पहुंचाई.
इनके कारण बुजुर्ग, बीमार और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई.
दर्जनों पर बलवे का मुकदमा
पुलिस ने 25 नामजद सहित 50-60 लोगों के खिलाफ बलवे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
प्रदर्शन का कारण:
राज्य स्थापना दिवस पर बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया था।
हालांकि, बिना अनुमति के आयोजित इस प्रदर्शन ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।
प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई:
आरोप है कि राम कण्डवाल के नेतृत्व में बॉबी पंवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हंगामा करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया,
जिससे बुजुर्गों, बीमारों, स्कूली बच्चों और एंबुलेंस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया,
लेकिन भीड़ उग्र हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम किया, सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया, और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।
पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया
और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।
युवाओं के लिए खतरा:
इस घटना ने कई युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया है।
पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल युवाओं के खिलाफ बलवा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए हैं।
इन मुकदमों के कारण इन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना मुश्किल हो जाएगा।
पूर्व के मामलों का प्रभाव:
पिछले हिंसक प्रदर्शनों में शामिल कुछ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को अपनी मांगें शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से रखनी चाहिए।
कानूनी स्थिति:
भारत में प्रत्येक नागरिक को अपनी बात शालीनतापूर्वक रखने का अधिकार है,
लेकिन कानून हाथ में लेकर जनता को परेशान करने की अनुमति नहीं है।
सभी मांगों को उचित मंच पर लोकतांत्रिक तरीके से रखा जाना चाहिए।
इनके खिलाफ हुआ नामजद मुकदमा
बेरोजगार संगठन द्वारा किये गये उक्त कृत्य में सम्मिलित अभियुक्त गण
1- श्री राम कंडवाल पुत्र श्री जनार्दन प्रसाद निवासी वार्ड न0-17 मानपुर कोटद्वार पौड़ी गढवाल उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन,
2- बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह निवासी-ग्राम दलरोटा लाखामंडल थाना चकराता देहरादून, 3- अखिल तोमर पुत्र श्री टीकम सिंह निवासी कोठा तरली चकराता देहरादून,
4- पीयूष जोशी पुत्र किशन दत्त जोशी निवासी रामा भवन भवाली थाना भवाली, नैनीताल, 5- विशाल चौहान पुत्र पूर्ण सिंह निवासी- कोटाशी लामू थाना चकराता देहरादून,
6- सुरेश सिंह पुत्र स्व0 मकान सिंह निवासी- ग्राम डोब थाना हिंडोला खाल टि0ग0,
7- नितिन दत्त पुत्र स्व0 सुरेशानन्द निवासी- किंकरेट थाना मसूरी, देहरादून,
8- भूपेन्द्र कोरंगा निवासी- ग्राम लिथि कपकोट, बागेश्वर,
9- जयपाल चौहान पुत्र धर्म सिंह निवासी- लत्यूर पो0 बिरनाड त्यूणी, देहरादून,
10- विनोद चौहान पुत्र स्व0 श्री बीर सिंह निवासी- दलरौथा लाखामंडल चकरौता देहरादून, 11- मोहित पुत्र राजपाल निवासी माणक पुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार,
12- नीरज तिवारी पुत्र मथुरा दत्त तिवारी निवासी गवीनगर लोहाघाट चम्पावत,
13- कुसुम लता बौड़ाई,
14- सचिन पुरोहित,
15- संजय सिंह,
16- अरविन्द पंवार,
17- दिव्य चौहान,
18- डिम्पल नेगी,
19- विरेन्द्र चिरवान,
20-रेनू,
21- प्रियांशी,
22- बिट्टू वर्मा,
23- पूनम कैन्तुरा,
24-अभिषेक सिंह,
25- दीपक, पता अज्ञात
व 50-60 अज्ञात महिला व पुरुष के विरुद्ध थाना डालनवाला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),190,126,121,132 एवं उत्तराखण्ड लोक सम्पति निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी देहरादून की अपील
कुछ लोगो द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर युवाओं को अनावश्यक रूप से इस प्रकार के विरोध प्रदर्शनो में सम्मिलित किया जा रहा है,
जिसमें पुलिस कार्यवाही के दौरान असामाजिक तत्वों के साथ साथ युवाओं के विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत होने की दशा में भविष्य में उनके किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा में सम्मिलित होना एक दु:स्वपन बनकर रह जाता है।
सभी युवाओं से अपील है कि कृपया अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार के राजनैतिक बहकावे में न आये।
अपनी किसी भी मांग अथवा बात को सवैंधानिक व लोकतांत्रिक तरीके से पूरी शालीनता से सम्बन्धित प्लेटफार्म पर रखने का सभी युवाओं/आम जनमानस को पूरा अधिकार है