DehradunUttarakhand

डोईवाला में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Police did a flag march in Doiwala

देहरादून,6 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :  डोईवाला के एक स्क्रीनिंग संयंत्र में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज पुलिस पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा किए गए पथराव की घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.

इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता को भयमुक्त माहौल का आश्वासन देना था.

पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर

पथराव की घटना के बाद, पुलिस और पीएसी के साथ-साथ इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के जवानों ने शरारती तत्वों को खदेड़ दिया.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी देहात रेनू लोहनी, सर्किल ऑफिसर पुलिस ऋषिकेश संदीप नेगी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेन्द्र सिंह चौधरी, लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह, चौकी इंचार्ज जॉली ग्रांट सुमित चौधरी, सब इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह राणा, सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी सहित देहरादून जनपद के विभिन्न कोतवाली और थाना क्षेत्रों से पुलिस दरोगा और इंस्पेक्टरों की टीमें डोईवाला पहुंचीं.

एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल भी कोतवाली डोईवाला पहुंचीं.

फ्लैग मार्च से दिया कड़ा संदेश

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में डोईवाला क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई.

लगभग एक दर्जन पुलिस वाहनों के माध्यम से आज क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था और शांति के लिए फ्लैग मार्च किया.

यह फ्लैग मार्च डोईवाला कोतवाली से शुरू होकर केशवपुरी बस्ती में प्रवेश किया।

कांटे से होता हुआ यह फ्लैग मार्च इंडेन गैस गोदाम से बस्ती से बाहर निकला और चीनी मिल रोड से होते हुए वापस डोईवाला कोतवाली पहुंचा.

इस फ्लैग मार्च के माध्यम से देहरादून पुलिस ने शरारती तत्वों को कानून के राज का एक कड़ा संदेश देने का प्रयास किया.

इसके साथ ही, आम नागरिकों को भयमुक्त समाज के प्रति आश्वस्त करने का कार्य भी किया गया.

फिलहाल, केशवपुरी बस्ती के प्रवेश द्वार पर स्थानीय पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है

ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!