CrimeDehradunUttarakhand

50,000 के लेन-देन पर ‘दिल्ली पुलिस की परीक्षा’ देने पहुंचा देहरादून,डोईवाला पुलिस ने दर्ज किया केस

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

 iDZ संस्थान में दिल्ली पुलिस की परीक्षा

राजधानी देहरादून के कुंआवाला स्थित एक इंस्टिट्यूट में असली परीक्षार्थी की जगह एग्जाम देने पहुंचे एक व्यक्ति को परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ ने पकड़ लिया जिसे पकड़कर दून पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के कुंआवाला में होंडा शोरूम के नजदीक iON Digital Zone (iDZ) संस्थान है.

कल 14 अक्टूबर को इस संस्थान में SSC दिल्ली पुलिस की परीक्षा आयोजित की गयी.

मेरठ के सूरज की जगह पहुंचा अभय 

इस एग्जाम की द्वितिय पाली में सूरज कुमार पुत्र सुभाष चौधरी निवासी मोहम्मदपुर मोर खुर्द मेरठ उत्तर प्रदेश की परीक्षा थी.

प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान जब आधार कार्ड से अटेंडेंस शीट पर लगी फोटो से मिलान किया गया तो फोटो का मिलान नहीं हुआ. जिस पर चैंकिग अधिकारी ने इस सम्बन्ध मे इस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अभय कुमार पुत्र राजनंदन सिंह निवासी राजगीर जिला नालंदा बिहार बताया.

50000 रुपियों में हुआ मामला तय 

उसने यह भी बताया कि वह सूरज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया है आरोपी अभी ने बताया कि सूरज के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 50,000/= रुपये उसकी लेन-देन की बात हुई है.

परीक्षा केंद्र संचालक कुंआवाला निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने इस आरोपी अभय कुमार को हर्रावाला पुलिस चौकी के हवाले किया है.

आरोपी अभय कुमार से प्रवेश पत्र ,मूल आधार कार्ड और SELF DECLARATION FORM बरामद किया गया है.

पुलिस द्वारा इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा

419 (Punishment for cheating by personation;imprisonment of either description for a term which may extend to three years, or with fine, or with both.),

420 (Cheating and Dishonestly delivering property;imprisonment of either description for a term which may extend to seven years, and shall also be liable to fine),

468 (Forgery for the purpose of cheating;punished with imprisonment of either description for a term which may extend to seven years, and shall also be liable to fine),

471 (Using as genuine a forged document;punished in the same manner as if he had forged such document.)

के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!