Dehradun

डोईवाला में 16 अतिक्रमणकारियों के पुलिस ने काटे चालान,त्यौहारी सीजन पर की व्यापारियों से मीटिंग

आने वाले त्यौहारों को देखते हुए डोईवाला पुलिस ने आज स्थानीय

व्यापारियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने की बात कही

इसके अलावा पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले 16 व्यक्तियों के चालान भी काटे हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Rajneesh Saini

देहरादून : आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत डोईवाला कोतवाली में

पुलिस द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों की मीटिंग ली गई

व्यापारियों की मीटिंग में यह बिंदु हुए तय

1 -संपूर्ण बाजार क्षेत्र में कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण कर सामान नहीं बेचेगा
2- पुलिस द्वारा बनाए गए नियम कानून का पालन करेंगे

3 -प्रशासन द्वारा नियत स्थान पर ही पटाखों की दुकान लगाएंगे
4 -बिना लाइसेंस की कोई भी व्यापारी पटाखे नहीं बेचेगा

5 – अपनी दुकान में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रखेगा जैसे कि

अग्निशमन उपकरण (Fire Extinguisher), पानी ,रेत आदि
6 -पुलिस द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करेंगे

जिस पर समस्त व्यापारियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी गई

यह व्यापारी रहे उपस्थित

डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन, महासचिव सुबोध जिंदल ,

बॉबी नारंग ,सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारीलाल,

नंदकिशोर, चंद्र मोहन कोठियाल, करण वासन, निशांत सिंघल,

वतार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

16 अतिक्रमणकारियों के कटे चालान

इंस्पेक्टर डोईवाला राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने

क्षेत्र का भ्रमण कर अतिक्रमण करने वालों के मौके पर ही चालान काटे हैं

अतिक्रमण करने वाले 16 लोगों के विरुद्ध 81/83 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गयी

त्यौहारी सीजन तक अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!