डोईवाला के तेलीवाला ग्राम में एक परचून की दुकान से चोरी के मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के तेलीवाला गांव में रहने वाले गुलाम साबिर के पुत्र आबिद हुसैन ने बताया कि 18 फरवरी की आधी रात लगभग 12:30 बजे उन्हीं के गांव के रहने वाले सलीम अहमद के बेटे मोहसिन के द्वारा उनकी दुकान का शटर उखाड़कर दुकान में रखे 4500 रू तथा आईडीबीआई बैंक की एक पासबुक को चोरी कर लिया है.
आबिद हुसैन ने बताया कि उसके द्वारा स्वयं मोहसीन को दुकान से निकल कर भागते हुए देखा गया है.
आबिद हुसैन के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 और 457 के तहत एक मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया और अपने मुखबिर को सक्रिय किया गया तो आज इस चोरी के आरोपी मोहसिन को उसके घर ,गांव तेलीवाला से परचून की दुकान से चोरी की गई नगदी और बैंक पासबुक बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी मोहसिन ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशा करने के लिए मादक पदार्थ की प्राप्ति के लिए रात में मौके का फायदा उठाकर इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता है.
इस मुकदमे में चोरी किए गए माल की बरामदगी होने पर जांच अधिकारी के द्वारा आईपीसी सेक्शन 411 की बढ़ोतरी की गई है.