DehradunUttarakhand

( काम की खबर ) उत्तराखंड का पहला “बिना कर्मचारी वाला बैंक” खुला,छुट्टी के दिन भी करेगा काम

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून DEHRADUN : देश के सार्वजानिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक PNB) ने उत्तराखंड के पहले बिना मैनपावर के संचालित होने वाले अपने बैंक का शुभारंभ कर दिया है।

आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS,RISHIKESH में इसका विधिवत उद्घाटन हुआ है।

यह पंजाब नेशनल बैंक का डिजिटल इनिशिएटिव Digital Initiative PNB@Ease है।

बैंक अधिकारियों के अनुसार यह पीएनबी का उत्तराखंड में पहला ईज आउटलेट है। बिना मेनपावर के संचालित होने वाले इस डिजिटल बैंक के माध्यम से लोग बैंक से संबंधित तमाम सुविधाओं  Banking and Financial Services का लाभ ले सकते हैं।

यह सुविधाएं लोगों को बैंक कार्य दिवस के साथ साथ राजकीय व साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी 24 घंटे निर्बाध उपलब्ध हो सकेंगी।

गौरतलब है कि अपने 127 वें स्थापना दिवस पर पीएनबी ने प्रकार का पहला मल्टी फंक्शनल आउटलेट नई दिल्ली के सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया था।पीएनबी देश के 165 चिन्हित स्थानों पर ऐसे डिजिटल आउटलेट खोल रहा है।

ऋषिकेश वासियों और एम्स मरीजों-तीमारदारों को मिलेगा फायदा :—

शुक्रवार को एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत व पीएनबी देहरादून के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने संयुक्तरूप से पीएनबी @ ईज आउटलेट (डिजिटल बैंक) का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी ने कहा कि संस्थान में पीएनबी की ओर से राज्य का पहला ईज आउटलेट स्थापित होने से ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ- साथ एम्स में उपचार के लिए आने वाले लोगों को 24 घंटे बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

निदेशक एम्स ने पीएनबी ईज आउटलेट के शुभारंभ अवसर पर मौजूद बैंक के अधिकारियों को बधाई दी व जनसुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोविड काल ने सिखाया डिजिटिलाइजेशन का महत्व :—

पीएनबी के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने कहा कि कोविडकाल ने हमें डिजिटिलाइजेशन का महत्व समझाया है, लिहाजा पीएनबी का डिजिटल बैंक Digital Bank Of PNB उसी की पहल है,जिससे लोग भीड़भाड़ से दूर अपनी बैंक संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

उन्होंने बताया कि ईज आउटलेट PNB@Ease एटीएम, बीएनए पासबुक प्रिंटिंग मशीन और चैक जमा मशीन से युक्त डिजिटल बैंक में लोगों को नकद धनराशि जमा करने, नकदी निकासी, बैंक पासबुक प्रिंटिंग और चेक जमा करने आदि बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

सर्किल हेड वाईएस राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में डिजिटलाइजेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देश के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान एम्स ऋषिकेश में डिजिटल बैंक की सुविधा शुरू की है।

पीएनबी की वीरभद्र शाखा प्रबंधक गजेंद्र चौधरी ने बताया कि एम्स डिजिटल बैंक ब्रांच में रविवार के अलावा अन्य राजकीय अवकाश के दिनों, दूसरे और चौथे शनिवार, बैंक होलिडे में भी अपने ग्राहकों के साथ साथ अन्य बैंकों से जुड़े ग्राहकों को भी यह सुविधा मिल सकेगी।

इस अवसर पर एम्स के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता , डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा ,जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, डीडीओ संदीप सिंह के अलावा पीएनबी के उप अंचल प्रबंधक डीएस भंडारी, अनिल सिन्हा, मंडल प्रमुख राजिंदर भाटिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!