DehradunUttarakhand

ध्यान दें ,वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ये रहेगा कल देहरादून का ट्रैफिक प्लान

देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) यातयात पुलिस के द्वारा वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कल यानि 7 अक्टूबर 2023 को देहरादून का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है

इस ट्रैफिक डाइवर्जन को जानने के बाद आपको अधिक सुविधा होगी

 प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रोका जायेगा

व शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाडी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जायेगा।

 घण्टाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रुप से बल्लुपूर फ्लाई ओवर के ऊपर रोका जा सकता है,

साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 सांय 19:00 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रिस्पना पुल पर रोका जायेगा,

साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 सांय 18:00 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड / बहल चौक / दिलाराम चौक / न्यू कैन्ट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रुप से रोका / डायवर्ट किया जायेगा।

आम जनता से अपील

देहरादून पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए

वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें

उक्त कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाये रखने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!