Dehradun

निर्धन बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा,पेन-इंडिया स्कूल का हुआ भूमि पूजन

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : निर्धन बच्चों को साक्षर बनाने के क्षेत्र में पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है।

पीआईएफ के नए भवन का निर्माण का काम भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो गया है।

पेन-इंडिया फाउडेंशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि भूमि पूजन के साथ ही विद्यालय के विधिवत निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया।

डॉ.केशवया ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सामूहिक विकास संभव है। सामाज के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य भी होते हैं। पेन-इंडिया फाउंडेशन के तहत संचालित यह स्कूल उन्हीं कर्तव्यों का एक प्रमाण है।

पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत ने बताया कि तीन वर्ष पहले एक किराए के भवन में विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। इसमें अधिकांश बस्ती व आसपास क्षेत्र के निर्धन बच्चों को ही शिक्षा दी जा रही है।

जगह सीमित होने की वजह से हम 30 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ थे। हालांकि, बीते तीन वर्षों में निर्धन अभिभावकों ने अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जाहिर की।

इसी के मद्देनजर पेन-इंडिया स्कूल के नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। ताकि निशुल्क शिक्षा की इस मुहिम में और बच्चों को भी जोड़ सकें। इस दौरान हर्ष निगम, सुशील नौटियाल, दीपालिका नेगी, ऋतु शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्कूल भवन निर्माण के लिए मदद की अपील

पीआईएफ के सह-संस्थापक संतोष बुड़ोकाटी ने कहा कि निर्धन बच्चों के लिए निर्माणाधीन स्कूल भवन के लिए तमाम व्यक्तिगत व समाजिक संगठनों ने हमारी आर्थिक मदद की है।

हालांकि, भवन के निर्माण के लिए हमें अब भी मदद की दरकार है। इच्छुक सामाजिक संगठन व व्यक्तिगत तौर पर 9557830682, 8077750677 संपर्क कर या पेन-इंडिया फाउंडेशन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट नंबर- 37778716094 (IFSC CODE- SBIN0010580) पर मदद कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!