DehradunNationalUttarakhand

Pankaj Kovind In Doiwala : पंकज कोविंद,राष्ट्रपति के भतीजे पहुंचे डोईवाला,उत्तराखंड में गौ पालन से ‘श्वेत क्रांति’ की कही बात

 Pankaj Kovind In Doiwala : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे पंकज कोविंद विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने डोईवाला पहुंचे

जहां उन्होंने उत्तराखंड के पलायन को रोकने में स्थानीय देसी नस्ल की गायों के पालन को महत्वपूर्ण बताया

उन्होंने कहा कि गौपालन से उत्तराखंड में श्वेत क्रांति लायी जा सकती है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-Rajneesh Saini

देहरादून : विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग द्वारा डोईवाला Doiwala के जौलीग्रांट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के उपाध्यक्ष

व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे पंकज कोविंद

रुक सकता है पलायन,आ सकती है श्वेत क्रान्ति

मुख्य अतिथि Pankaj Kovind पंकज कोविंद ने कहा उत्तराखंड वासी गाय और प्रकृति के प्रेमी हैं

गौ पालन से उत्तराखंड में ‘श्वेत क्रांति’ लायी जा सकती है।

पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन को रोकने में स्थानीय देसी नस्ल की गाय का पालन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है

उत्तराखंड की बद्री गाय की मांग देश-दुनिया में है युवाओं को चाहिए

वह उत्तराखंड से पलायन करने की बजाय गौ पालन को अपनाएं

जिससे एक समृद्ध उत्तराखंड उभर कर सामने आए

उत्तराखंड ने किया “राष्ट्रीय पशु” घोषित

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश गर्ग ने कहा

उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने अपनी विधानसभा में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया है

उत्तराखंड का जनमानस भावनात्मक रूप से गाय से जुड़ा हुआ है

डॉ गर्ग ने कहा हिंदुओं की सनातन परंपरा में गाय का विशेष धार्मिक महत्व है

लेकिन वर्तमान परिपेक्ष्य में हमें धार्मिक के साथ-साथ गाय को आर्थिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है

हमें गौ पालन के सही तरीके के प्रशिक्षण की आवश्यकता है

जिससे हम गाय के मूत्र के अर्क से लिक्विड फ़र्टिलाइज़र,पंचगव्य,

गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने सीख सकें

दूध नहीं बल्कि गोमूत्र और गोबर है मेन प्रोडक्ट

डॉ जयप्रकाश गर्ग ने कहा गाय का दूध उसका बाय प्रोडक्ट है

जबकि गोमूत्र और गाय का गोबर मुख्य उत्पाद है

उन्होंने उदाहरण देकर बताया की गाय का दूध 40 से ₹50 लीटर बिकता है

जबकि गोमूत्र ₹150 लीटर बिकता है

आयुर्वेद में बताया गया है कि गोमूत्र 186 बीमारियों को ठीक करता है

डॉ जयप्रकाश ने कहा की किसी भी जाति बिरादरी या

राजनीतिक पार्टी का व्यक्ति हो,गाय का दूध सभी पीते हैं

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सजवाण ने कहा

सड़क पर आवारा घूम रहे गोवंश के संरक्षण के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल जौलीग्रांट के अध्यक्ष

मनीष सजवान ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया

कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रमुख कामेश रावत ने किया

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित 

कार्यक्रम में राष्ट्रपति के भतीजे और प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान

समिति उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पंकज कोविंद,

डॉक्टर जयप्रकाश गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौ रक्षा विभाग विश्व हिंदू परिषद,

ओम उपाध्याय प्रांत संयोजक, कामेश रावत विभाग प्रमुख धर्म प्रसार ,

अमित सजवान ,विपुल सजवान आदित्य अग्रवाल प्रांत संयोजक ,

मनीष सजवाण अध्यक्ष व्यापार मंडल जौलीग्रांट, दिनेश सजवाण प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ,

योगेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष जय मां क्रांति सेवा समिति ,

नितिन राणा ,जिला संयोजक पंकज बिष्ट ,जिला संयोजक गोपाल बिष्ट ,प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,

आनंद कुमार नगर अध्यक्ष, दिनेश त्रिपाठी जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, जोध सिंह बंगारी,

नगर उपाध्यक्ष सुखदेव चौहान ,खंड सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,

चंद्रकला ध्यानी जिला प्रमुख धर्म प्रसार ,लक्ष्मी जोशी ,शोभा जुगरान,

सरोजिनी भंडारी, बबीता बिष्ट ,जानकी गुसाईं, निर्मला देवी ,अभिषेक चौहान आदि उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!