लाल किला हिंसा के चर्चित नाम पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की एक्सीडेंट में मौत
पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की सोनीपत के पास कल रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई.
दीप सिद्धू का नाम लाल किला हिंसा और किसान आंदोलन के दौरान खासा चर्चा में रहा.
* सोनीपत के पास ट्रक से हुई कार की टक्कर
* लाल किला हिंसा और किसान आंदोलन में रहे दीप सिद्धू
* पंजाबी एक्टर थे दीप सिद्धू
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
चंडीगढ़: कल रात दिल्ली से पंजाब जाते वक्त दीप सिद्ध की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई
जिस वक्त यह हादसा हुआ दीप सिद्धू की दोस्त एनआरआई रीना राय भी उनके साथ कार में मौजूद थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की दोस्त रीना राय ने बताया है कि कैसे उनकी कार हादसे का शिकार हो गई
दीप सिद्धू गुरुग्राम से बठिंडा जा रहे थे। एसयूवी कार वह खुद ड्राइव रहे थे।
रात के करीब साढ़े नौ बजे थे अचानक उनकी कार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई.
रीना राय ने बताया, ‘जब हादसा हुआ तब दीप सिद्धू की आंख लग गई थी.
ट्रक से टक्कर के बाद कार तकरीबन 20 से 30 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई.
इस दौरान कार का आगे का हिस्सा पिचक गया।’
22 टायर ट्रक से हुआ एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस का कहना है कि जिस 22 टायर ट्रक से यह एक्सीडेंट हुआ है, वह रोड पर खड़ा नहीं था बल्कि रफ्तार में था.
जिस ट्रक से दीप सिद्धू का ऐक्सिडेंट हुआ है, वह राजस्थान नंबर की बताई जा रही है. टक्कर के बाद ड्राइवर फरार हो गया.
वहीं दीप सिद्धू और रीना राय को पुलिस खरखौदा के स्थानीय सीएचसी में लेकर पहुंची. यहां दीप को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रीना की हालत खतरे से बाहर है.
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा का कहना है, ‘अभी तक की जांच में जल्दबाजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है और उन्हीं धाराओं में हमने FIR दर्ज की है