
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला में कल दिन के उजाले में
दो चोर आँखों के सामने से साइकिल चोरी कर ले गये
और ये सब इतनी सहजता से किया
कि जानते हुये भी कोई कुछ नही कर पाया।
कब,क्या और कैसे हुआ ?
डोईवाला की दुधली रोड़ पर नैंसी स्कूल के समीप
नौंवी क्लास का सिमरप्रीत सिंह कल ट्यूशन पढ़ने आया।
एक साइकिल पर दो लड़के आये
जिनमें से एक लड़के ने सिमरप्रीत की साइकिल को उठा लिया।
जिसके बाद दोनों चोर अलग-अलग साइकिल चलाते हुए
चांदमारी से दुधली की ओर निकल पड़े।
इनमे से एक चोर ने पैर में चप्पल पहनी हुई थी।
कुछ ही दुरी पर सिमरप्रीत के डैडी देवेंद्र सिंह
के सामने से चोर उनके बेटे की साइकिल पर निकले।
देवेंद्र सिंह ने अपने बेटे की साइकिल चोरों के पास पहचान भी ली
लेकिन वो कंफ्यूज हो गये कि मेरा बेटा तो ट्यूशन गया है
फिर ये साइकिल यहां कैसे।
जब बेटे का ट्यूशन खत्म हुआ तो
उसे साइकिल चोरी का पता चला।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि
चांदमारी से ये दोनों चोर शाम 4:02 मिनट पर निकले
और शाम 5 बजकर 18 मिनट पर कारगी चौक पहुंचे।
साइकिल की कीमत 13800 रुपये बतायी गयी है।
अब सिमरप्रीत के डैडी देवेंद्र सिंह पुत्र मनजीत सिंह
ने डोईवाला कोतवाली में इसकी लिखित तहरीर दी है।