
डोईवाला स्थित आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा जनकल्याण सेवा के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कईं अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लंगर हाल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा आज एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें डॉ नागर ने बताया कि समय-समय पर आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा ऐसे स्वास्थ्य शिविर जनकल्याण के लिए आयोजित किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी किए जाएंगे
डॉ नागर ने बताया कि डॉक्टर के पर्चे की फीस निशुल्क थी हेल्थ कैंप में सभी प्रकार की दवाइयों में 25% की छूट रखी गई थी
इसके साथ ही आने वाले मरीजों की सभी प्रकार की खून, पेशाब ,थायराइड, लिवर, किडनी ,कोलेस्ट्रोल आदि की पैथोलॉजिकल जांच पर 50% की छूट रखी गई थी
डॉक्टर राजीव एमबीबीएस एमडी (एक्स आर्मी ) ने शुगर ,बीपी ,बुखार ,जुकाम ,खांसी, पीलिया, छाती ,हृदय से संबंधित रोग, किडनी , हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में दुखन, गले से कुछ ना खा पाना ,सर दर्द ,पैरों हाथों में चीटियां चलना, डेंगू हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का इलाज प्रदान किया
इसके अलावा हेल्थ कैंप में खास तौर पर महिलाओं से संबंधित रोगों के लिए 19 वर्षों का अनुभव रखने वाली डॉ वंदना राजपूत और 8 वर्षों का अनुभव रखने वाली डॉक्टर भावना रमोला उपस्थित रही
जिन्होंने कैंप में आने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चेदानी एवं अंडेदानी की रसौली, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं ऑपरेशन, प्रसूति ,नॉर्मल डिलीवरी ऑपरेशन से डिलीवरी, निःसन्तानता, महावारी से संबंधित रोग, महिला गुप्त रोग, सफेद पानी की परेशानी, मीनोपॉज, रसौली एवं कैंसर की समस्या , स्तन में दर्द आदि बीमारियों पर परामर्श और इलाज प्रदान किया