DehradunUttarakhand

धामी सरकार में नियुक्त किए गए ओएसडी (OSD) और पीआरओ (PRO)

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में जनता और सरकार के बीच कड़ी के रूप में कार्य करने वाले ओएसडी ( OSD ) और जनसंपर्क अधिकारी ( PRO ) की नियुक्ति कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी सेवा में कार्यरत डॉ सत्य प्रकाश रावत को मुख्यमंत्री का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है।

डॉक्टर सत्य प्रकाश रावत वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात हैं।

भजराम पंवार को मुख्यमंत्री का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है।

वह इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पी आर ओ के तौर पर कार्यरत थे।

इसके अलावा राजेश सेठी पुत्र ओमप्रकाश सेठी और गौरव सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह को जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया है।

इन्हें अस्थाई नि :संवर्गीय को टर्मिनस पद पर नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28 फरवरी 2022 अथवा मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल जो भी पहले हो तक के लिए नियुक्त किया गया है बशर्ते यह पद उक्त अवधि से पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त ना कर दिया जाए।

अब एक बार फिर से वह मुख्यमंत्री कार्यालय में सक्रिय नजर आएंगे।

गौरतलब है की दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर तीन नियुक्तियां की गई थी।

जिन्हें 24 घंटे के अंदर ही निरस्त कर दिया गया था। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!