छिद्दरवाला में खड़े ट्रक से टकरायी बुलेट,स्टूडेंट की मौत,लड़की की हालत सीरियस
आज देहरादून जनपद के छिद्दरवाला में सुबह-सुबह एक बुलेट मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकरायी.
जिससे उस पर सवार चालक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि सवार एक लड़की घायल है.
> जानलेवा साबित हुई बुलेट की तेज रफ़्तार
> दिल्ली के स्टूडेंट की ऑन द स्पॉट डेथ
> उत्तराखंड घूमने दिल्ली से आये थे स्टूडेंट्स
> 3 बुलेट पर सवार थे कुल 5 स्टूडेंट्स सवार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 807762107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून :
दिल्ली से आये थे देहरादून घूमने
दिल्ली की हंसराज यूनिवर्सिटी से उत्तराखंड घूमने के लिये 5 स्टूडेंट्स बीती 7 अक्टूबर को आये थे इस स्टूडेंट ग्रुप में चार लड़के और एक लड़की शामिल थे.
उत्तराखंड आने के बाद इन्होने देहरादून से घूमने कल लिये 3 बुलेट बाइक किराये पर ली थी.
खड़े ट्रक से बीचों-बीच टकरायी बुलेट
हरिद्वार के माँ मनसा देवी मंदिर से दर्शन करने के बाद तीन बाइक पर सवार ये पांचों स्टूडेंट्स वापस देहरादून जा रहे थे.
तभी खांड गांव नए पेट्रोल पंप के पास तनिष्क की बाइक नंबर UK07 TB 5590 बुलेट सड़क किनारे खड़े बलकर( सीमेंट का टैंकर) नंबर UP20 AT 85551 मैं पीछे से बीचो बीच टकरा गई.
जिससे उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले 22 वर्षीय तनिष्क की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसके पीछे बुलेट पर बैठी लड़की रक्षिता गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है गंभीर घायल 21 वर्षीय रक्षिता उत्तर-प्रदेश के बनारस की रहने वाली है.
तेज रफ़्तार ने ले ली जान
तनिष्क के मित्रों ने बताया कि वह बहुत तेजी से बाइक चला रहा था और हरिद्वार में हम से आगे निकल गया था । उसी दौरान वह सडक किनारे खडे ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी वही पर मृत्यु हो गयी.
इस एक्सीडेंट के संबध मे टैंकर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि मैं अपने टैंकर को साइड में लगाकर उसके टायरों की हवा चेक कर रहा था तभी यह दुर्घटना हो गई.