CrimeDehradun

4.5 लाख की चोरी की दो बाइक सहित डोईवाला का युवक गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में डोईवाला और रानीपोखरी की पुलिस ने एक स्थानीय युवक को एसओजी की मदद से उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया है.जिसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी हैं.

आरोपी केशव बिजल्वाण डोईवाला के भानियावाला स्थित गली नं0 4 हरिद्वार रोड निकट एसजीआरआर स्कूल का रहने वाला है.

> टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक करता था चोरी
> महंगी बाइक पर इस चोर की रहती थी नजर
> रानीपोखरी से चोरी बाइक उत्तरकाशी में मिली
> बीएससी पास है डोईवाला का आरोपी युवक
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

रानीपोखरी से चोरी की बाइक

भोगपुर, रानीपोखरी में रहने वाले विश्वनाथ तिवारी ने पुलिस को बताया कि बीती 16 अप्रैल को उनका बेटा आशुतोष अपनी केटीएम बाइक UK08 AZ 0324 को लेकर भोगपुर गया था.

जहां उसने एक दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी लेकिन जब आशुतोष सामान लेकर वापस आया तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली.

उन्होंने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

ऋषिकेश,नटराज चौक से दिखी बाइक

पुलिस टीम ने भोगपुर में घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले सीसीटीवी को जब देखा तो यह बाइक चोर के द्वारा ऋषिकेश के नटराज तिराहे से होती हुई टिहरी होकर उत्तरकाशी की तरफ जाती दिखाई दी.

इस संदिग्ध व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा उत्तरकाशी की एसओजी टीम को भेजी गई.

उत्तरकाशी की एसओजी टीम ने 22 वर्षीय केशव बिजल्वाण नामक व्यक्ति को इस चोरी की बाइक सहित जोशियारा पुल उत्तरकाशी की पार्किंग से गिरफ्तार किया.

लच्छीवाला टोल से धोखे से बाइक चोरी

जब पुलिस ने आरोपी केशव बिजलवान से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके द्वारा देहरादून में एक अन्य मोटरसाइकिल भी चोरी की गई है.

गिरफ्तार करने के बाद इस आरोपी को मोटरसाइकिल सहित रानीपोखरी थाना लाया गया.

जहां जब विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी केशव बिजल्वाण ने बताया कि बीती 29 मार्च को उसने टोल प्लाजा डोईवाला से भी एक अन्य बाइक को धोखे से चोरी किया है.

लच्छीवाला जंगल में छुपायी बाइक

दरअसल आरोपी केशव बिजल्वाण ने इस चोरी की बाइक को उसने लच्छीवाला के जंगल में छुपाया हुआ था.

जब डोईवाला पुलिस से संपर्क किया गया तो मालूम चला कि डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला चौकी में पहले से ही एक केस दर्ज था.

जिसके बारे में हर्रावाला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी ने जब आरोपी केशव बिजल्वाण से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके द्वारा धोखाधड़ी करके यह बाइक चोरी कर ली गई थी केशव बिजल्वाण की निशानदेही पर लच्छीवाला के जंगल से यह बाइक बरामद कर ली गई है.

अपराध का तरीका

आरोपी केशव बिजल्वाण एक शातिर किस्म का अपराधी है वह बीएससी पास है वह बड़े ही शातिर तरीके से मोटरसाइकिल चोरी करता है.

जैसे ही केशव कोई महंगी बाइक देखता है बाइक मालिक को बातों बातों में झांसे में लेकर कहता है कि आपकी बाइक बहुत अच्छी है मुझे भी इस प्रकार की बाइक लेनी है.
वह अपने बातों में उलझा कर टेस्ट ड्राइव के लिए उनकी बाइक ले लेता है और मौके से बाइक लेकर फरार हो जाता है.

दून पुलिस की आम जनता से अपील

देहरादून पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपराध के इस प्रकार के नए तरीकों को देखते हुए आप सभी से अपील है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में ना आए और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी गाड़ी ना दें.

जेल जा चुका है आरोपी

आरोपी केशव बिजल्वाण नशे का आदी है और वह पहले भी उत्तरकाशी जिले से चरस की तस्करी में साल 2021 में जेल जा चुका है.

नाम व पता अभियुक्त

1- केशव बिजल्वाण पुत्र हर्षमणि बिजल्वाण निवासी म0 नं0 113 गली नं0 4 हरिद्वार रोड निकट एसजीआरआर स्कूल भनियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
मूलनिवासी- ग्राम थलन तहसील भटवाड़ी थाना व जिला उत्तरकाशी

बरामद वाहन

1- मोटरसाइकिल UK08AZ-0824 K.T.M 200 Cc कीमत ₹2.5 lac लगभग,
2- मोटरसाइकिल UK07DM-6732 Yamaha M15 कीमत 2 lac लगभग,

आपराधिक इतिहास

1- मु0 अ0 स0 18/22 धारा 379/411 IPC थाना रानीपोखरी देहरादून,
2- मु0अ0स0 109/22 धारा 506/411 IPC कोतवाली डोईवाला देहरादून
3- मु0अ0स0 113/21 धारा 8/21NDPS Act कोतवाली उत्तरकाशी

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानी पोखरी देहरादून
2- उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना रानीपोखरी
3- उप निरीक्षक सुनील नेगी चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला
4-कांस्टेबल सुनील कुमार थाना रानीपोखरी
5- कांस्टेबल धीरेंद्र यादव थाना रानीपोखरी
6- कॉन्स्टेबल वीर सिंह थाना रानीपोखरी
7- कांस्टेबल रविंद्र टम्टा थाना डोईवाला
8- कांस्टेबल हंसराज थाना डोईवाला
9- कांस्टेबल दीपक नेगी थाना डोईवाला
10- कांस्टेबल नवनीत एसओजी ग्रामीण ऋषिकेश

पुलिस टीम जनपद उत्तरकाशी

1- कांस्टेबल पवन चौहान एसओजी उत्तरकाशी
2- कॉन्स्टेबल काशीष भट्ट एसओजी उत्तरकाशी
3- कांस्टेबल दीपक चौहान कोतवाली उत्तरकाशी
4- कॉन्स्टेबल प्रशांत राणा कोतवाली उत्तरकाशी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!