Dehradun

देहरादून में ट्रेन की चपेट में आने से हुई एक व्यक्ति की मौत

One person died after being hit by a train in Dehradun

देहरादून,19 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह देहरादून के माता मंदिर फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ

जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी थाने को आज सुबह-सुबह ये खबर मिली कि फाटक के पास एक शख्स बेसुध पड़ा है.

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत 108 एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया.

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार मृतक के पास एक बैग मिला, जिसमें उसका पहचान पत्र और घर वालों का नंबर था.

इससे पता चला कि मृतक का नाम सौरभ सिंह है, जिसकी उम्र 28 साल थी.

सौरभ उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लोधी बगौली गांव का रहने वाला था.

वह देहरादून में एक रेस्टोरेंट में काम करता था.

पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी है

उनके यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई, जैसे पंचायतनामा और पोस्टमार्टम, की जाएगी.

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!