
Doiwala Jollygrant Bike Accident
आज रात डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : आज रात्रि लगभग 9 बजे जॉलीग्रांट में एक सड़क दुर्घटना हो गयी
जॉलीग्रांट स्थित होटल पदमिनी पैलेस के ठीक सामने दो बाइक आपस में टकरा गयी
काले रंग की पल्सर बाइक संख्या UP 32 EK 8685 पर सवार
एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी
सूचना मिलने पर जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ,भरत वीर चीता पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
मृतक के पास कोई आइडेंटिटी कार्ड (आई कार्ड) न मिलने के कारण उसकी पहचान नही हो पायी है
मृतक के पास से एक एंड्राइड फ़ोन मिला है
लेकिन पैटर्न लॉक होने के कारण वह खुल नही पाया है
मृतक के द्वारा हेलमेट नही पहना गया था Doiwala Jollygrant Bike Accident
मृतक के शरीर पर एक काले रंग की जीन्स,नीले रंग की जैकेट,एक सफेद-काली पट्टियों वाला मफलर और पैर में स्पोर्ट्स शूज हैं
लाश के पास से बरामद मोबाइल फोन में लगभग पांच और आठ साल की दो लड़कियों की फोटो हैं
जो संभवतया उसकी दो बेटियों की फोटो हो सकती हैं
इस संबंध में कोई भी जानकारी होने पर डोईवाला पुलिस अथवा जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में सम्पर्क करें
मृतक की लाश को 108 एम्बुलेंस की मदद से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया गया है
जहां मृतक की लाश को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है
पुलिस द्वारा आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है
Doiwala Jollygrant Bike Accident