DehradunUttarakhand

विश्व ओजोन दिवस पर HSBS जौलीग्रांट के छात्रों ने मॉडल बनाकर दिखाया समाधान

-एचएसबीएस जौलीग्रांट में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया
-मॉडल, पोस्टर प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र-छात्राएं सम्मानित

डोईवाला- विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य हिमालयन स्कूल ऑफ बायोसाइंसेस (एचएसबीएस) जौलीग्रांट ने जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से अपना हुनर दिखाया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

शनिवार को को Himalayan School of Bio Sciences (एचएसबीएस) में विश्व ओजोन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के वैज्ञानिक सलाहाकर डॉ.सीएस नौटियाल ने ओजोन रिक्तीकरण, इसके कारणों और जलवायु परिवर्तन पर इसके प्रभाव पर एक व्यापक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य प्रदान किया।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

साथ ही ओजोन दिवस के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से ओजोन रिक्तीकरण को कम करने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।

प्रिसिंपल डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में इस दिन को मनाने के लिए 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया था।

इस उपलक्ष्य में एचएसबीएस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पोस्टर मेकिंग, मॉडल बिल्डिंग और कोलाज निर्माण शामिल थे। विजयी छात्र-छात्राओं को पुस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अर्चना धस्माना, डॉ. नुपुर जोशी ने सहयोग दिया। संचालन कॉलेज की छात्रा रितिका वाधवा ने किया।

इस दौरान डॉ.विवेक कुमार, डॉ.विकाश जादोन, डॉ.गीता भंडारी, डॉ.विशाल सिंह राजपूत सहित समस्त फैकल्टी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!