डोईवाला के थानों स्थित “गौड़ीय मठ” ने हरिनाम संकीर्तन के साथ किया प्रसाद वितरण
"Gaudiya Math" located in Thano of Doiwala distributed Prasad along with Harinam Sankirtan.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के थानों स्थित श्री राधाकुंज विहारी गौड़ीय मठ द्वारा श्री राम नवमी के अवसर पर कईं स्थानों पर प्रसाद वितरण और हरिनाम संकीर्तन किया गया
श्री राधाकुंज विहारी गौड़ीय मठ ने थानों चौक,अपर जौली, बिचली जौली,तरली जौली, बारूवाला,कान्हरवाला,भानियावाला आदि स्थानों पर हरिनाम संकीर्तन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
गौड़ीय मठ थानों के संस्थापक आचार्य परम पूज्य त्रिदण्डीय स्वामी भक्तिप्रसाद त्रिविक्रम महाराज हैं
स्वामी भक्तिप्रसाद ने कहा कि सनातन संस्कृति का आधार ही राम- कृष्ण है,
राम हमें मर्यादित जीवन जीने की सीख देते हैं,
राम आडम्बर का नहीं बल्कि आस्था का विषय है।
एक पुत्र, शिष्य, पति, पालक को किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए यह शिक्षा राम के जीवन से मिलती है।
बीते रोज प्रातः काल से ही दूर दूर से भक्त जन राधाकुंज विहारी गौड़ीय मठ में दर्शन एवं कथा श्रवण हेतू एकत्रित हो गये थे
सभी भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन एवं राम कथा का श्रवण करते हुए प्रसाद का भी आनंद लिया