CrimeDehradunUttarakhand

विधवा माँ की गुहार पर DM देहरादून ने 2 क्रूर बेटों पर लगाया ‘गुंडा एक्ट’,”जिला बदर” की तैयारी

On the plea of ​​the widowed mother, DM Dehradun imposed Goonda Act on two cruel sons, preparations are on to expel them from the district

 

देहरादून,25 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय में एक विधवा माँ द्वारा अपनी दो बेटों पर क्रूरता और जान का खतरा बताने का आरोप लगाया गया है.

जिस पर जिलाधिकारी ने सरकारी औपचारिकताओं से बचते हुए अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्रवाई की है.

डीएम ने दोनों आरोपी बेटों पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

इसके साथ ही जिला बदर की कार्रवाई भी अमल में लायी जा रही है.

District Magistrate Dehradun intiates action under Gunda Act against two sons of an aggrieved lady.

क्या है मामला ?

बेटों ने माँ का जीवन बनाया नरक

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के बंजारावाला स्थित भागीरथीपुरम निवासी विधवा महिला विजय लक्ष्मी पंवार का है.

लक्ष्मी पंवार ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सविन बंसल से गुहार लगाई

बताया कि

• उसके दोनो पुत्र,नशे के आदी व बिगड़े हुये है

• वह उसे मारते-पीटते है

• हर समय पैसो की मांग करते है

• उनके पुत्र क्या करते हैं उन्हें नहीं पता है

• हर समय अफीम /गांजा /शराब आदि के नशे में रहते है

• हाथ-पैर तो कभी डंडो से पिटाई करते है

• अब जान से मारने की धमकी दे दी है

• डर है कि झोपड़ें में जान से न मार डालें

बताया कि कई बार उन्हें पुलिस एवं पार्षद ने भी समझाया,लेकिन वह सुधरने के बजाये और भी बिगड गये है.

District Magistrate Dehradun intiates action under Gunda Act against two sons of an aggrieved lady.

जिलाधिकारी ने किया विशेष शक्ति का प्रयोग

गुंडा एक्ट (Gunda Act) में डीएम की विशेष शक्ति का प्रयोग करते किया.

असहाय विधवा माता की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हुए डीएम ने कानूनी जटिल प्रक्रिया को अतिक्रमित करते हुए गुंडा एक्ट में वाद दर्ज कर दिया.

जिले में पहली बार थाना रिपोर्ट,कचहरी वकील को दरकिनार कर गुंडा रूल्स 1970 नियामक की अनन्य शक्ति को किया क्रियान्वित किया गया.

दोनों बेटों को नोटिस तामील कर दिए गए.

जिस पर फास्ट ट्रैक सुनवाई दो दिन बाद है.

करवायी गोपनीय जांच

जिलाधिकारी ने प्रकरण पर उसी दिन गोपनीय जांच करवाई.

जिसमें तो स्थानीय लोगों, पड़ोसियों, जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्टि की है.

बताया कि से प्रार्थिनी के दोनों पुत्र आये दिन अपनी माता जी के साथ मार-पीट करते रहते हैं.

नशे के आदि होने के कारण पैसे की मांग तथा जान से मारने की धमकी देते हैं.

गोपनीय इंक्वायरी ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि “आवश्यक प्रतीत होता है कि दोनों पुत्रों को प्रार्थिनी से दूर रखा जाये”.

जिलाधिकारी ने 2 घंटे के भीतर दोनों पुत्रों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही प्रारम्भ कर दी.

District Magistrate Dehradun intiates action under Gunda Act against two sons of an aggrieved lady.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!