DehradunUttarakhand

न्यू ईयर पर जमीन पर “पुलिस” और आसमान से “ड्रोन” कर रहा निगरानी

On New Year's Eve, "police" are monitoring the ground and "drones" are keeping an eye from the sky.

On New Year’s Eve, “police” are monitoring the ground and “drones” are keeping an eye from the sky.

देहरादून,31 दिसंबर 2025 : नये साल के स्वागत में जश्न की आड़ में हुड़दंग न होने पाए इसके लिए देहरादून पुलिस अपनी कमर कसकर मैदान में उतरी है.

इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई से लेकर आसमान से ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रहे है.

हुड़दंग मतलब हवालात में रात 

देहरादून का स्पष्ट संदेश है यदि हुड़दंग किया तो पार्टी की बजाय हवालात में कटेगी रात

गौरतलब है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर और नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून,मसूरी आदि पर्यटक स्थलों का रुख करते हैं.

ऐसे में ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic Management) से लेकर लॉ आर्डर (Maintenance of Law and Order) बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है.

अल्कोमीटर से हो रही जांच

देहरादून में भारी संख्या में बाहरी टूरिस्ट के आने को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

देहरादून जिले के बॉर्डर एरिया से लेकर आंतरिक मार्गों पर पुलिस अल्कोमीटर के द्वारा वाहन चालकों की जांच कर रही है

इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया है

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस रेलवे स्टेशन, माल, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बम डिस्पोजल टीम (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वाड (Dog Squad) के साथ चेकिंग कर रही है.

ड्रोन से निगरानी 

विशेषकर देहरादून और मसूरी में ड्रोन के माध्यम से स्थिति की निगरानी की जा रही है

नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है.

एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे है.

हेल्प डेस्क स्थापित 

मसूरी के पर्यटकों को पार्किंग आदि की जानकारी देने के लिए मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर देहरादून पुलिस की एक हेल्प डेस्क (Dehradun Police Help Desk) स्थापित की गयी है

हेल्प डेस्क के माध्यम से पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.

इसके साथ- साथ उन्हें यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सभी मुख्य मार्गो पर पुलिस द्वारा पोस्टर/ बैनर्स के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!