Dehradun

अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में हत्या,मीडिया कैमरों के सामने चली ताबड़तोड़ गोलियां

देहरादून : उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस कर्मियों के द्वारा इन दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था.

इसी दौरान पत्रकार के वेश में तीन हमलावर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे मात्र 18 सेकंड में इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह पूरी वारदात घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गई.

इस हत्या के बाद पुलिस ने मौके से तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटनाक्रम में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पल्सर बाइक पर सवार होकर हमलावर मौके पर पहुंचे जो मीडिया कर्मी के रूप में अतीक और उसके भाई के नजदीक पहुंच गए और इस वारदात को अंजाम दे दिया.

घटनास्थल से इस वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक और कारतूस पी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है हत्या के आरोपी हमलावरों के पास से एक कैमरा एक माइक आईडी भी बरामद कर ली गई है.

इस घटना को लेकर प्रयागराज के 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गये हैं.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!