Dehradun

Old Lady Doiwala Station : कंपकंपाती ठंड में निष्ठुर व्यक्तियों ने “बूढी अम्मा” को लावारिस छोड़ा डोईवाला रेलवे स्टेशन पर

Old Lady Doiwala Station

मानवीय रिश्तों के एक बेहद दर्दनाक और मार्मिक घटना में

बीती रात कुछ व्यक्ति सर्द मौसम में एक बूढी औरत को

डोईवाला रेलवे स्टेशन पर बेसहारा छोड़ गये

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

आवारा पशु के मानिंद छोड़ गये बूढी अम्मा को

यूं तो अक्सर लोग अपना मतलब निकलते ही बदल जाते हैं

हमारे समाज में लोग दुधारू पशु या सामान ढोने में काम आने वाले

पशुओं को अक्सर उनकी उपयोगिता कम हो जाने पर लावारिस छोड़ देते हैं

Old Lady Doiwala Station

लेकिन बदलते समाज का जाने ये कौन सा रूप है

जो लोग अपने बूढ़े-बुजुर्गों को ऐसे वक़्त में परिवार से बाहर सड़क पर फेंक देते हैं

जब उन्हें परिवार और देखभाल की सबसे ज्यादा जरुरत होती है

ई-रिक्शा से आये दो व्यक्ति

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे ई-रिक्शा से

एक महिला और एक लड़का डोईवाला के रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं

जिनके साथ एक बुजुर्ग महिला होती है

Old Lady Doiwala Station

यह वक़्त देहरादून से दिल्ली जाने वाली मसूरी ट्रेन का होता है

इस बुजुर्ग महिला के साथ आयी महिला और लड़का जाड़े के

इस मौसम में इस बूढी अम्मा को यहीं रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस चले जाते हैं

कौन है ये बूढी अम्मा

डोईवाला रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने इस बूढी अम्मा से

उसके विषय में जानकारी जुटानी चाही

तो उनकी बोली-भाषा किसी के अधिक समझ में नही आ रही है

केवल इतना समझा जा सका है कि यह बूढी अम्मा

बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली हैं

यूके तेज की अपने दर्शकों से अपील है कि इस बूढी अम्मा को
सर्दी के इस मौसम में गर्म कपड़ों सहित फिलहाल के लिये
किसी आसरे की व्यवस्था जुटाने में मदद के हाथ आगे बढ़ाये

Old Lady Doiwala Station

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!