DehradunNationalUttarakhand

कड़ा एक्शन : विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का ऑफिस किया गया सील

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : विधान सभा सचिवालय में हुई नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा स्पीकर ऋतू खंडूरी को पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया गया था.

जिसके बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्पीकर ऋतू खंडूरी ने एक जांच कमेटी के गठन की जानकारी प्रदान की है.

इस 3 मेंबर वाली कमेटी के द्वारा चार हफ्तों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

यह इस कमेटी के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अधिकतम समय सीमा है वह इससे पूर्व भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है.

इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने एक कठोर कदम उठाते हुए वर्तमान विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया है.

उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि जब भी एक्सपर्ट कमेटी को आवश्यकता हो वह तब तब उसके समक्ष उपस्थित होकर जांच में अपना सहयोग करेंगे.

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने एक और कड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के कार्यालय को अपनी उपस्थिति में सील करवा दिया है.

मुकेश सिंघल के ऑफिस में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए हैं एक्सपर्ट कमेटी की जांच को देखते हुए किसी दस्तावेज, सरकारी कागजात के साथ कोई छेड़छाड़ ना की जा सके इसे देखते हुए विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के कार्यालय को स्पीकर रितु खंडूरी ने अपनी उपस्थिति में सील करवा दिया है.

स्पीकर रितु खंडूरी का कहना है कि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित ना हो और पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से जांच की जा सके इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!