DehradunPolitics

Nyaydharma Sabha Political Party : न्याय धर्म सभा ने किया ऋषिकेश पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही न्याय धर्म सभा

राजनीतिक पार्टी ने नेपाली फार्म ऋषिकेश में कल अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

देहरादून : न्याय धर्म सभा राजनीतिक पार्टी के ऋषिकेश कार्यालय का

उद्घाटन मुख्य अतिथि दीपक गुप्ता ने किया

न्याय धर्म सभा के हैं 111 न्याय प्रस्ताव

उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत ने बताया कि न्याय धर्म सभा पार्टी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है

जिसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोले जा रहे हैं

नरेंद्र रावत ने बताया कि न्याय धर्म सभा के कुल 111 न्याय प्रस्ताव हैं

जो कि किसी भी राज्य ,देश व विदेश की समस्त समस्याओं के समाधान हैं

प्रीति डिमरी के द्वारा पार्टी का परिचय दिया गया है

संजय श्रीवास्तव ने घोषणा पत्र प्रस्ताव नंबर 53 महा लोकतंत्र के

विषय में उपस्थित जन समूह को जानकारी प्रदान की

कार्यालय प्रभारी तृषा सालार ने बताया कि जनता के चार

जन अधिकार शिक्षा,रोजगार ,सुविधा और संरक्षण होते हैं

यह चार जनाधिकार सुलभ कराने के लिए ही पार्टी जनता का समर्थन चाहती है

माधुरी गुप्ता ने बताया कि देश में पात्रता के अनुसार पद नियुक्ति की व्यवस्था होनी चाहिए

प्रीति द्विवेदी ने बताया कि सरकार को न्याय शील बजट बनाना चाहिए

जिससे जनता को चारों जन अधिकार सौ प्रतिशत सुलभ हो जाएं

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रुप से रेखा सालार ,

आदित्य सालार ,तृषा सालार ,धीरेंद्र रावत ,रूपेश कुमार ,संजीव कुमार,

रविंद्र कुमार ,माधुरी गुप्ता, मोहन अग्रवाल ,संजय श्रीवास्तव ,

नरेंद्र रावत ,विनीता ,रजनीश ,संजय शर्मा ,प्रीति डिमरी ,

आयुषी गुप्ता ,उत्कर्ष कुमार, पूनम छेत्री आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!