DehradunUttarakhand

नर्सों के योगदान को नमन करने का दिन है नर्सेज डे- डॉ. विजय धस्माना

Various programmes organised on Nurses Day by Swami Rama School of Nursing and
> एसआरएचयू में मानवता की सेवा की शपथ लेकर मनाया नर्सेज डे
>नर्सों के योगदान को नमन करने का दिन है नर्सेज डे- डॉ.विजय धस्माना
>एसआरएचयू में धूमधाम से मनाया गया नर्सेज दिवस
>हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व हॉस्पिटल में हुए कार्यक्रम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व हिमालयन हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने नर्सिंग सेवा की चुनौतियों और उसको बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की.

एसआरएचयू में नर्सेज दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रम ‘नर्सेस- वायस लीड टू हेल्थ इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रिस्पेक्ट्स राइट टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ’ थीम पर केंद्रित रहे.

हिमालयन हॉस्पिटल में 6 मई से पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें क्विज, डांस, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल रही।

नर्सेज दिवस के अवसर केक कटिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई।

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने ऑडियो संदेश के माध्यम से हॉस्पिटल के सभी नर्सिंग स्टाफ को शुभकामानाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नर्सेज डे समाज के लिए नर्सों के योगदान को नमन करने का दिन है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने कहा कि नर्सिंग एक दर्पण की तरह है, जिसके जरिये लोग मरीज की देखभाल को साफ-साफ देख सकते हैं।

हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ.संचिता पुगाजंडी ने बताया कि यह दिवस दया और सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्हें ‘आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता’ माना जाता है।

नर्सिंग एडवाइजर डॉ.कैथी ने नर्सेज डे को मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

हिमालयन हॉस्पिटल में नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल व डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक जैबुनिशा ने इस अवसर पर सभी नर्सिंग स्टाफ को मानवता की सेवा के लिए दी जाने वाले शपथ दिलवाई।

वहीं, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। डॉ.राजकुमारी, डॉ.हरलीन कौर ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!