
उत्तराखंड की अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है देर रात प्रशासन के द्वारा पौड़ी गढ़वाल के गंगा भोगपुर में स्थित पुलकित आर्य के रिसॉर्ट वनंतरा पर बुलडोजर चलाया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर.पी.सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड की अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है देर रात प्रशासन के द्वारा पौड़ी गढ़वाल के गंगा भोगपुर में स्थित पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है जिसके द्वारा उसे ध्वस्त किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर आरोप है कि उसके द्वारा अंकिता भंडारी नाम की लड़की की हत्या की है.
क्या था मामला
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि रिजार्ट मालिक पुलकित आर्य और अन्य आरोपित अंकिता पर कस्टमर से संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। यह बात अंकिता ने अपने दोस्तों को बता दी थी। इसको लेकर रिजार्ट मालिक और अंकिता में विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ ले गए थे।
तीनों आरोपित किए गए गिरफ्तार
लक्ष्मण झूला पुलिस ने रिजार्ट के मालिक को पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्य नगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर, सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी पौड़ी ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस एक टीम चीला नहर में भेजी गई है।
क्या था मामला
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि रिजार्ट मालिक पुलकित आर्य और अन्य आरोपित अंकिता पर कस्टमर से संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। यह बात अंकिता ने अपने दोस्तों को बता दी थी। इसको लेकर रिजार्ट मालिक और अंकिता में विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ ले गए थे।
सीएम धामी ने दिए समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं।साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना को बहुत दु:खद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा.