DehradunUttarakhand

( वीडियो देखें ) डोईवाला डिग्री कॉलेज में NSUI ने की तालाबंदी,नारेबाजी और प्रदर्शन

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने

डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में

तालाबंदी कर जोरदार धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की है।

वीडियो देखें :–  

छात्रों की मांग का कॉलेज-प्रशासन पर भी असर देखने को मिला है

जो अब समुचित कार्यवाही की बात कर रहा है।

आज सुबह एनएसयूआई के छात्र नेता आसिफ अली और सावन राठौर के

नेतृत्व में डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज के गेट पर तालाबंदी की गयी।

जिसके बाद छात्रों ने “कॉलेज प्रशासन,मुर्दाबाद”,” छात्र एकता जिंदाबाद”,

“छात्र हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर” जैसे नारे लगाते हुए

कॉलेज गेट के सामने जमीन पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई सावन राठौर ने कहा कि 1 साल हो गया

मगर हमारा अभी तक रिजल्ट नहीं आया कई बार हम कॉलेज और प्राचार्य को

अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहें मगर अभी तक उसका कुछ भी निवारण नहीं हुआ

छात्र नेता आसिफ हसन ने बताया कि हम पांचवें सेमेस्टर में पहुंच गए

मगर हमारा तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया

हमने महाविद्यालय को 10 दिन पहले अवगत कराया था कि

हमारा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है महाविद्यालय की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जल्द आपका परिणाम घोषित हो जाएगा

मगर 10 दिन पूरे होने पर भी अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया इसलिए हमको आज महाविद्यालय की तालाबंदी करनी पड़ी और धरना प्रदर्शन करना पड़ा

प्रथम वर्ष के आधे से ज्यादा बच्चे फेल हो गए, प्रथम सेमेस्टर का बैक का रिजल्ट नहीं आ पाया,

4 सेमेस्टर का बैक का रिजल्ट नहीं आ पाया जिससे कि छात्र-छात्राएं अपना एडमिशन महाविद्यालय में नहीं ले सकते

धरना प्रदर्शन करने में सावन राठौर, आसिफ हसन, आरिफ अली, अर्जित गौतम, दीपक कुमार, कर्मा, शोएब अली, आजम अली, सरबजीत सिंह, आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!